ETV Bharat / state

विधायक जी का रौब देखिए, हाथी पर सवार होकर दनादन की हवाई फायरिंग - राइफल

लौरिया विधायक हाथ में राइफल लेकर हाथी की सवारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन किसी ने उन्हें रोका-टोका नहीं.

हाथी की सवारी करते विधायक
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 12:35 PM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण में जनप्रतिनिधियों के ऊपर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्ता के नशे में जनप्रतिनिधि नियम कानून को ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला योगापट्टी इलाके का है. जहां लौरिया के विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर राइफल लहराते नजर आये.

दरअसल, विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर मच्छरगांवा के खेल के मैदान में कंस वध मेला देखने गए थे. हाथी पर बैठकर वह इस कदर मतवाले हो गये कि कभी हवा में राइफल लहराते तो कभी फायरिंग करते, कुल मिलाकर विधायक जी सत्ता के नशे में चूर दिखे. इस दौरान उन्होंने हवा में दो राउंड फायरिंग भी की.

हाथ में राइफल लेकर हाथी की सवारी करते विधायक विनय बिहारी

देखने उमड़ी लोगों की भीड़
इस दौरान विधायक जी को देखने के लिए हजारों की भीड़ इक्कट्ठा होयी. वहीं, सूत्रों की मानें तो जिस राइफल का विधायक ने प्रदर्शन किया और फायरिंग की वह भी इनके नाम पर नहीं है. दूसरे शख्स के नाम पर उसका शस्त्र लाइसेंस है.

बेतिया से जितेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

यह कानून तोड़े गए
अगर कानून तार-तार करने की बात की जाए तो विधायक ने आर्म्स एक्ट नियमावली का दुरूपयोग किया है, लाइसेंस में वर्णित निर्देशों का भी उल्लंघन हुआ है. पब्लिक प्लेस पर हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है, जबकि माननीय विधायक पर कानून तोड़ना गंभीर अपराध को दर्शाता है, जो कि भारतीय शास्त्र अधिनियम में गंभीर सजा का प्रावधान है.

बेतिया: पश्चिमी चंपारण में जनप्रतिनिधियों के ऊपर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्ता के नशे में जनप्रतिनिधि नियम कानून को ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला योगापट्टी इलाके का है. जहां लौरिया के विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर राइफल लहराते नजर आये.

दरअसल, विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर मच्छरगांवा के खेल के मैदान में कंस वध मेला देखने गए थे. हाथी पर बैठकर वह इस कदर मतवाले हो गये कि कभी हवा में राइफल लहराते तो कभी फायरिंग करते, कुल मिलाकर विधायक जी सत्ता के नशे में चूर दिखे. इस दौरान उन्होंने हवा में दो राउंड फायरिंग भी की.

हाथ में राइफल लेकर हाथी की सवारी करते विधायक विनय बिहारी

देखने उमड़ी लोगों की भीड़
इस दौरान विधायक जी को देखने के लिए हजारों की भीड़ इक्कट्ठा होयी. वहीं, सूत्रों की मानें तो जिस राइफल का विधायक ने प्रदर्शन किया और फायरिंग की वह भी इनके नाम पर नहीं है. दूसरे शख्स के नाम पर उसका शस्त्र लाइसेंस है.

बेतिया से जितेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

यह कानून तोड़े गए
अगर कानून तार-तार करने की बात की जाए तो विधायक ने आर्म्स एक्ट नियमावली का दुरूपयोग किया है, लाइसेंस में वर्णित निर्देशों का भी उल्लंघन हुआ है. पब्लिक प्लेस पर हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है, जबकि माननीय विधायक पर कानून तोड़ना गंभीर अपराध को दर्शाता है, जो कि भारतीय शास्त्र अधिनियम में गंभीर सजा का प्रावधान है.

Intro:बेतिया: पश्चिम चंपारण बेतिया में जनप्रतिनिधियो के ऊपर सत्ता का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है,नियम कानून को जनप्रतिनिधि तार तार कर रहे है। ऐसा ही एक वाक्या पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां लौरिया के माननीय विधायक विनय बिहारी रायफल लहराते हाथी पर नजर आये, माननीय विधायक हाथी पर बैठ मतवाले हो गये, सत्ता का गुमान सर चढ़ कर बोल रहा है और बोले क्या ना। जब सवारी हाथी की हो और एक हाथ में रायफल हो और एक हाथ ग्लास। Body:ये माननीय लौरिया के विधायक विनय बिहारी है, लौरिया विधायक ने मच्छरगांवा के खेल के मैदान में कंस वध मेला में रायफल लेकर पहुचे और हाथी पर बैठ रायफल लहराते रहे,रायफल से दो राउंड फायरिंग भी किये है,हजारो की भीड़ में हाथी पर बैठ हथियार लहराते रहे माननीय विधायक,और जमीन पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही।कानून को ठेंगा दिखा रायफल से फायरिंग और प्रदर्शन कर विधायक ने कानून को तार तार कर दिया है, यह विधायक का सत्ता का नशा है और यह दबंगई भी है।सूत्रों की माने तो जो रायफल का प्रदर्शन हुआ है जिससे माननीय ने फायरिंग की है वह भी इनके नाम पर नही है दूसरे के नाम पर उक्त रायफल का लाइसेंस है।Conclusion:यंहा पर आर्म्स एक्ट नियमावली का दुरूपयोग किया गया है,लायसेंस में वर्णित निर्देशों का भी उलंघन हुआ है,पब्लिक प्लेस पर हथियार का प्रदर्शन नही करना है,जबकि माननीय विधायक खुद कानून बनाने वाले सदन का खुद सदस्य है ऐसे में इनके द्वारा नियम कानून तोड़ने पर गम्भीर अपराध को दर्शाता है जो की भारतीय शास्त्र अधिनियम में गम्भीर सजा का प्रावधान है।

अब देखने वाली बात होगी की जिला के डीएम और एसपी माननीय विधायक के द्वारा हथियार प्रदर्शन और फायरिंग पर क्या कार्यवाही करते है।
Last Updated : Aug 30, 2019, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.