ETV Bharat / state

जाकिर ने खुद को रौशन बताकर मंदिर में की शादी.. धोखा दिया तो ससुराल पहुंच गयी लड़की - बगहा न्यूज

Bagaha News बगहा के आशिक ने पहले प्यार में एक लड़की को धोखा दिया. मंदिर में शादी रचाने के बाद युवती को ट्रेन में छोड़ फरार हो गया है. अब झुमरी तिलैया की लड़की इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकीनगर थाना के ( love story in Bagaha) भेड़ीहारी करमवा गांव पहुंची तो जमकर हंगामा हुआ. पढ़ें पूरी खबर....

बगहा के करमहा गांव पहुंची युवती
बगहा के करमहा गांव पहुंची युवती
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:55 PM IST

बगहा : मिस्ड कॉल से परवान चढ़े प्यार में युवक-युवती ने शादी की कसमें खा लीं. प्रेमी ने उसे अहमदाबाद बुलाया. दोनों एक होटल में रुके और फिर शादी के वादा के उपरांत दोनों में शारीरिक संबंध भी बनाया. इसके दूसरे दिन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. फिर गांव ले जाने की बात कह कर उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया. धोखा खाई युवती इंसाफ के लिए बगहा के वाल्मीकीनगर थाना के करमहा गांव पहुंची तो खूब तमाशा हुआ. जाकिर के पिता सलमान गद्दी उसे लेकर अपने घर गए तब मामला शांत हुआ. (lover cheated in love)

ये भी पढ़ें : फेसबुक पर किया इश्क, मिला धोखा: गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार, गुहार लेकर लड़की पहुंची थाने

मिस्ड कॉल से दोनों में हुआ प्यार: पीड़ित युवती का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसके मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से दो तीन कॉल आया था. रात में जब उसने कॉल बैक किया तो अहमदाबाद रहने वाले एक युवक से बातचीत शुरू हुई. उस समय उस युवक ने अपना नाम रौशन बताया था. कुछ दिनों के बाद दोनों में प्रेम हो गया. उसके बाद युवक ने उसको 3 जनवरी को रो-गाकर और जान देने की धमकी देकर दिल्ली बुलाया.

ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया: झारखंड के झुमरी तिलैया की एक युवती जब वह दिल्ली पहुंची तो वो वहां नहीं मिला और फिर उसने अहमदाबाद बुला लिया. दोनों एक होटल में रुके और फिर शादी के वादा के उपरांत दोनों में शारीरिक संबंध भी बना. इसके दूसरे दिन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद युवक उसे 12 जनवरी को अहमदाबाद से अपने गांव भेड़ीहारी करमावा गांव ले कर चलने की बात कह ट्रेन से लेकर आने लगा और लखनऊ-गोरखपुर के बीच उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया.

"थाने पर इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाकिर के पिता सलमान गद्दी उसे लेकर अपने घर गए तब मामला शांत हुआ." शशिशेखर चौहान,थानाध्यक्ष

"जाकिर हिंदू बनकर उसके साथ शादी की और धोखा दिया है. घर ले जाने के बहाने उसने ट्रेन में मेरे साथ मारपीट की. शादी का सारा फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. वह ट्रेन से कूदने जा रही थी तो सफर कर रहे लोगों ने बचा लिया. उसके मामा के बताये पता पर पहुंची हूं. थाना को पूरी जानकारी दूंगी."- पीड़ित लड़की

शादी को फोटा डिलीट कर मारपीट भी किया था : पीड़ित लड़की का कहना है कि ट्रेन के सफर के दौरान जाकिर उसका मोबाइल लेकर शादी का सारा फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. वह ट्रेन से कूदने जा रही थी तो सफर कर रहे लोगों ने बचा लिया. उसके बाद आरोपी जाकिर के मामा से उसके घर का पता पूछकर वह यहां पहुंची है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे वाल्मीकीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. हालांकि युवती थाना नहीं गई.

बगहा : मिस्ड कॉल से परवान चढ़े प्यार में युवक-युवती ने शादी की कसमें खा लीं. प्रेमी ने उसे अहमदाबाद बुलाया. दोनों एक होटल में रुके और फिर शादी के वादा के उपरांत दोनों में शारीरिक संबंध भी बनाया. इसके दूसरे दिन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. फिर गांव ले जाने की बात कह कर उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया. धोखा खाई युवती इंसाफ के लिए बगहा के वाल्मीकीनगर थाना के करमहा गांव पहुंची तो खूब तमाशा हुआ. जाकिर के पिता सलमान गद्दी उसे लेकर अपने घर गए तब मामला शांत हुआ. (lover cheated in love)

ये भी पढ़ें : फेसबुक पर किया इश्क, मिला धोखा: गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार, गुहार लेकर लड़की पहुंची थाने

मिस्ड कॉल से दोनों में हुआ प्यार: पीड़ित युवती का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसके मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से दो तीन कॉल आया था. रात में जब उसने कॉल बैक किया तो अहमदाबाद रहने वाले एक युवक से बातचीत शुरू हुई. उस समय उस युवक ने अपना नाम रौशन बताया था. कुछ दिनों के बाद दोनों में प्रेम हो गया. उसके बाद युवक ने उसको 3 जनवरी को रो-गाकर और जान देने की धमकी देकर दिल्ली बुलाया.

ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया: झारखंड के झुमरी तिलैया की एक युवती जब वह दिल्ली पहुंची तो वो वहां नहीं मिला और फिर उसने अहमदाबाद बुला लिया. दोनों एक होटल में रुके और फिर शादी के वादा के उपरांत दोनों में शारीरिक संबंध भी बना. इसके दूसरे दिन दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद युवक उसे 12 जनवरी को अहमदाबाद से अपने गांव भेड़ीहारी करमावा गांव ले कर चलने की बात कह ट्रेन से लेकर आने लगा और लखनऊ-गोरखपुर के बीच उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया.

"थाने पर इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाकिर के पिता सलमान गद्दी उसे लेकर अपने घर गए तब मामला शांत हुआ." शशिशेखर चौहान,थानाध्यक्ष

"जाकिर हिंदू बनकर उसके साथ शादी की और धोखा दिया है. घर ले जाने के बहाने उसने ट्रेन में मेरे साथ मारपीट की. शादी का सारा फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. वह ट्रेन से कूदने जा रही थी तो सफर कर रहे लोगों ने बचा लिया. उसके मामा के बताये पता पर पहुंची हूं. थाना को पूरी जानकारी दूंगी."- पीड़ित लड़की

शादी को फोटा डिलीट कर मारपीट भी किया था : पीड़ित लड़की का कहना है कि ट्रेन के सफर के दौरान जाकिर उसका मोबाइल लेकर शादी का सारा फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की. वह ट्रेन से कूदने जा रही थी तो सफर कर रहे लोगों ने बचा लिया. उसके बाद आरोपी जाकिर के मामा से उसके घर का पता पूछकर वह यहां पहुंची है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे वाल्मीकीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. हालांकि युवती थाना नहीं गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.