बेतिया(नरकटियागंज): सरकारी योजनाओं में अनियमितता और जनता के पैसों की बर्बादी का ताजा नमूना बेतिया के नरकटियागंज से सामने आया है. जहां नगर परिषद वार्ड संख्या 3 में करीब छह महीने पहले बनी नाली और सड़क ध्वस्त हो गए हैं. इसको लेकर लोगों में खासा गुस्सा है. आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मामले की जांच की मांग की है.
स्थानीय लोगों की मानें तो नगर परिषद के वार्ड 3 सुमन विहार में निवासी डॉ. आफताब आलम के घर से लेकर जाकिर हुसैन के घर तक सड़क का निर्माण हुआ था. सुमन विहार के निवासी बताते हैं कि काम करने के समय संवेदक अजय कुमार और उनके लोगों ने कार्य के दौरान भारी अनियमितता बरती गई. वहां के लोग बताते हैं कि निर्माण के समय ही उन्होंने इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
लोगों की मानें तो जिस पीसीसी का ढलाई 6 इंच किया जाना था, उसकी ढलाई 2.6 इंच से 4 इंच तक ही की गई. मिट्टी रोकने के लिए जो दीवार बनाई गई यदि उस दीवार को प्लास्टर करा दिया गया होता तो शायद इन ठेकेदारों की पोल नहीं खुलती. स्थानीय लोगों ने सवाल किया है कि निर्माण के दौरान कनीय अभियंता (जेई) ने जांच की होगी, उसके बाद योजना की राशि (एम बी) को पास किया होगा. ऐसे में अब जब नाली और सड़क ध्वस्त हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन है.
कार्यपालक पदाधिकारी की दलील
पूरे मामले पर नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने टालमटोल कर दूसरे दिन बताने को कहा. अब कई दिन बीत जाने के बावजूद भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जल्द से जल्द जांच कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों के लिए सजा की बात कही.