बेतिया: जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव में हुई मारपीट की घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने नौरंगिया थाना में आवेदन देकर गांव के आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मारपीट में घायल व्यक्ति की 3 दिन बाद मौत हुई. मामले की जानकारी देते हुये नौरंगिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि थाने को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी गायत्री देवी का कहना है कि तीन दिन पहले उसके पति उमा मर्दनिया काम से बाहर जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया. इसमें उन्हें गंभीर चोट आई. जिसके बाद हरनाटांड के उप स्वास्थ्य केंद्र में घायल का इलाज कराया गया.
बुधवार को हो गई मौत
इलाज के क्रम में बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई. नौरंगिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है. मामले में 7 लोगों पर प्राथमिकी की गई है. महिला ने शिकायत की है कि उसके पति की धंगड़हियार टोला निवासी बुधई धांगड़ समेत सात लोगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी थी. इन सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.