पश्चिमी चंपारण(चनपटिया): जिले में संचालित केंद्रीय विद्यालय को करीब डेढ़ दशक के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार अपना भवन मिला. करीब 12 करोड़ की लागत से 10 एकड़ जमीन में फैले केंद्रीय विद्यालय का भवन जिले के चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में बनाया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय कुमारबाग में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और शिलापट्ट का लोकार्पण किया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.
'देश की शान है केंद्रीय विद्यालय'
इस दौरान रमेश पोखरियाल ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय देश की शान है और इनमें पढ़ने वाले बच्चे पहली पंक्ति में खड़े होकर देश की शान बढ़ाते हैं. केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों के दाखिले के लिए काफी दबाव रहता है. इन विद्यालयों ने बहुत से बच्चों को तराशा है और भविष्य में यहां और अधिक बच्चों को शिक्षा लेने का मौका मिले, इसलिए हम लगातार इन विद्यालयों की संख्या बढ़ा रहे हैं.
साथ ही कहा कि यह वह देश है जिन्होंने पूरी दुनिया की लीडरशिप लिया है. एक दिन में 15 करोड़ लीटर जल संरक्षण और सबसे अधिक मात्रा में वृक्षारोपण अभियान कर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने पूरे देश मे एक रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय प्रणाली आज देश में उत्कृष्टता की मिसाल बन गये हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं.
देश में कुल 1245 केंद्रीय विद्यालय
बता दें कि पूरे देश मे कुल 1245 केंद्रीय विद्यालय हैं. कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने स्कूली शिक्षा को सबसे पहले डिजिटल माध्यम से लगातार जारी रखकर बेहद सराहनीय कार्य किया है. ऑनलाइन के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के छात्रा गुनगुन और अनुपम अग्रवाल ने भी अपनी विचार अतिथियों के समक्ष साझा किया. अंत मे केंद्रीय विद्यालय कुमारबाग के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मौजूद सभी अतिथियों का मन मोह लिया.
ये भी पढ़ेंः 'बड़े भाई हैं नीतीश कुमार, तुलना करना ठीक नहीं, साथ मिलकर करेंगे काम'
पहली से 12वीं तक 2-2 सेक्शन के लिए बने हैं वर्ग कक्ष
नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक संचालन के लिए दो-दो वर्ग कक्ष का निर्माण किया गया है. हालांकि वर्तमान में अभी 10वीं तक 1-1 सेक्शन की ही पढ़ाई होती है. लेकिन भविष्य में 12वीं तक दो-दो सेक्शन की पढ़ाई होगी. इसके अतिरिक्त शिक्षक क्वार्टर, खेल मैदान, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य सभी सुविधाएं नए भवन में उपलब्ध है. प्राचार्य प्रेम नारायण ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन से अनुमति मिलने के बाद सेक्शन का विस्तार किया जाएगा.