ETV Bharat / state

अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने शंख, थाली और घंटी बजाकर किया विरोध प्रदर्शन - chanpatia updates news

चनपटिया प्रखंड में नियोजित शिक्षकों ने संघ के आह्वान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि हम अपने हक के लिए चरणबद्ध विरोध जारी रखेंगे.

etv bharat
शिक्षकों ने शंख, थाली और घंटी बजाकर किया विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:54 AM IST

चनपटिया: जिले में अपनी मांगों के समर्थन में प्रखण्ड परिसर के बीआरसी नियोजित शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर नई सेवाशर्त एवं वेतनमान (सरकार के गलत नीति) के विरोध में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किए.

चरणबद्ध विरोध रहेगा जारी
नियोजित शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों के पेट पर लात मारने वाली एवं भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली सरकार को शिक्षक कतई माफ नही करेंगे. हम अपने हक के लिए चरणबद्ध विरोध जारी रखेंगे.

घंटी बजाकर किया गया विरोध
विरोध करने वालों में राजीव रंजन प्रभाकर, श्यामाकान्त गिरि, मनोज भारती, सुजीत राम, आलोक कुमार सहनी, अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, रुपेश्वरचन्द्र, रामबाबू, रामअवध, म०जिलानी, गौहर अयूब, पन्नालाल यादव, महन्थ, राजेश, राहुल, रीतेश्वरनाथ तिवारी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे.

चनपटिया: जिले में अपनी मांगों के समर्थन में प्रखण्ड परिसर के बीआरसी नियोजित शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर नई सेवाशर्त एवं वेतनमान (सरकार के गलत नीति) के विरोध में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किए.

चरणबद्ध विरोध रहेगा जारी
नियोजित शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों के पेट पर लात मारने वाली एवं भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली सरकार को शिक्षक कतई माफ नही करेंगे. हम अपने हक के लिए चरणबद्ध विरोध जारी रखेंगे.

घंटी बजाकर किया गया विरोध
विरोध करने वालों में राजीव रंजन प्रभाकर, श्यामाकान्त गिरि, मनोज भारती, सुजीत राम, आलोक कुमार सहनी, अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, रुपेश्वरचन्द्र, रामबाबू, रामअवध, म०जिलानी, गौहर अयूब, पन्नालाल यादव, महन्थ, राजेश, राहुल, रीतेश्वरनाथ तिवारी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.