पश्चिम चंपारण: जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के जगीरहां गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव जलाने की कोशिश की. हत्या की खबर मिलते ही मृतिका के मायके वाले पहुंच गए, जिसके बाद अधजला शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची योगापट्टी थाना पुलिस जांच में जुट गई.
हत्या कर शव जलाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि दहेज के लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव जलाने को जलाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया. नवविवाहिता बिंदु के पिता ने इस मामले में योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. आवेदन में पति दिलीप शर्मा, ससुर बलिस्टर शर्मा, सास लालबदन देवी, देवर अनील शर्मा और ननद आरती कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतिका के पिता के आवेदन पर ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृत नवविवाहिता के पिता शक्तिनाथ शर्मा ने आवेदन में दिया है कि उनकी बेटी की शादी 4 वर्ष पूर्व योगापट्टी प्रखंड के जगीरहां गांव निवासी दिलीप शर्मा पिता बलिस्टर शर्मा से हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी में वह अपने बेटी को उपहार स्वरूप सभी समान दिए थे.
'दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित'
शादी के बाद उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुरालवालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुरालवालों के द्वारा कार की मांग की जाने लगी, जिसके लिए वह कई बार अपने बेटी के यहां पहुंच कर समझा बुझाकर मामले को शांत करवाए. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले लगातार मारपीट करते थे और आज अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. मृतिका को एक 15 माह बच्चा है.