पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में बड़े वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief Gang) का पर्दाफाश हुआ है. ये चोर दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियों (Luxury Vehicles) को चुराते थे. गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- निजी बीमा कंपनियों के आगे नतमस्तक पुलिस प्रशासन
एसपी ने बताया कि इन चोरों की गिरफ्तारी तब हुई जब उनकी एक टीम मुफस्सिल थाना इलाके से चोरी की स्कॉर्पियो की जांच कर रही थी. जांच टीम को इसी दौरान कई अहम सुराग मिले. पकड़े गए चोरों तक पुलिस की जांच पहुंची तो आरोपियों से एक चोरी की स्कॉर्पियो, 2 आरसी बुक और तीन सेलफोन बरामद हुए. छापे में बरामद हुई स्कॉर्पियो, मुफस्सिल थाना में चोरी स्कॉर्पियों से अलग थी. बरामद स्कॉर्पियो का चेचिस नंबर और इंजन नंबर को चोरों ने शातिराना तरीके से हटा दिया था.
आरोपी पिंटू शर्मा बेतिया के बरवत सेना के पास गैरेज चलाता है. उसका संबंध अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से है. इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने मुफ्फसिल थाने की टीम को मौके पर भेजा. पुलिस की टीम ने गैरेज में छापा मारकर स्कॉर्पियो को बरामद किया. जांच की गई तो उसमें चेचिस नंबर और इंजन नंबर हटाया गया था. हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अब इस गिरोह के उन सदस्यों की तलाश कर रही है, जो चोरी की गाड़ियों का नया कागज बनाकर बेचा करते थे. मौके से पुलिस ने पिंटू शर्मा, संतोष साह और राजेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में संतोष साह ने कबूल किया कि वह सिवान के गोरैया कोठी में पिकअप चोरी और मुजफ्फरपुर के मनियारी में कपड़े का ट्रक लूटने की वारदात में शामिल था. जबकि राजेश साह सहोदरा थाना में दर्ज चोरी के एक मामले में जेल भी जा चुका है.