बगहा: बिहार के बगहा में पढ़ाई कर घर जा रही एक छात्रा की ट्रायल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना गोरखपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच कैलाशनगर नरैनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर विमल बाबू स्टेडियम के पास की है. बताया जाता है कि इस दर्दनाक मौत के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा गया. रेल प्रशासन मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Bagaha News: ट्रेन की चपेट में आने से रेल अधिकारी की मौत, इस पद पर थे तैनात
बगहा में ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत: बताया जा रहा है कि छात्रा आज मंगलवार को पढ़ाई कर घर लौट रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रायल इंजन की चपेट में आ गई. पुलिया के पास गंभीर रूप से चोटिल होकर नीचे गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल: हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पटखौली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृत छात्रा के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रेल ट्रैक पर जांच के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा व वाल्मिकीनगर रोड स्टेशन के बीच दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का परिचालन पिछले हफ्ते शुरू हुआ है. लिहाजा अभी भी ट्रायल इंजन से रेल ट्रैक पर जांच का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान छात्रा ट्रायल इंजन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.