पश्चिमी चंपारण: बिहार के बगहा में एक शख्स ने अपने मित्र का गला रेत (Crime In Bagaha) दिया. जिले के बगहा थाना क्षेत्र में दो दोस्त एक ही युवती से प्यार करते थे. इसी क्रम में एकदोस्त ने अपने खास को बोला कि घर जाना है, बाइक से चलकर छोड़ दो. इसी बात पर दूसरा दोस्त लेकर जाने के लिए तैयार हो गया. बीच रास्ते में ही बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बाइक चला रहे दोस्त का गला रेत दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल हुए युवक को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने वहां से युवक को जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
युवक ने दोस्त का गला रेता: बगहा थाना के पवरिया टोला निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र नबीउल्लाह (27) और पटखौली थाना क्षेत्र के गोईती निवासी शिवनाथ चौधरी के पुत्र उमेश कुमार (24) की दोस्ती थी. दोनों दोस्तों के बीच शनिवार की देर रात एक युवती से प्रेम को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में उमेश कुमार ने नबीउल्लाह को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाला. साजिश के तहत उसने घर जाने का बहाना बनाया और उसे रास्ते से हटाने के लिए उसपर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद घायल युवक नबीउल्लाह ने बताया कि दोनों दोस्त बाइक से आ रहे थे. जैसे ही सोझी घाट के पास नरवल-बरवल सरेह में सुनसान रास्ते पर पहुंचे. उसी समय उमेश ने पीछे से बाल पकड़कर गला रेत दिया. घायल युवक ने अपने आप को उमेश से बचाने का प्रयास किया लेकिन बच नहीं पाया. वहीं हाथापाई में उमेश का हाथ भी कट गया है. इस मामले में डॉ विजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से वार कर युवक का गला रेतकर घायल किया गया है. उसे नाजुक स्थिति में बेतिया रेफर किया गया है.
पढ़ें-दोस्त दोस्त न रहा..दुश्मन बन बैठा, 13 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या
प्रेम प्रसंग का मामला: दरअसल पूरे मामले के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला नजर आ रहा है. बताया जाता है कि दोनों युवक एक ही युवती से प्रेम करते थे. इसी के बाद शनिवार को दोनों में अनबन होने लगा. हालांकि उक्त युवक अभी गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि जिसने गला रेता था, उसका भी हाथ कटा हुआ है. इसी कारण उसे भी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस पूछताछ करने के बाद कार्रवाई में जुटी है.