ETV Bharat / state

Bettiah News: दिल में छेद वाले बच्चों का अब होगा निशुल्क ऑपरेशन, रोटरी क्लब ने उठाई जिम्मेदारी

बेतिया में दिल में छेद होने की बीमारी से प्रभावित बच्चों का अब निशुल्क इलाज होगा. इसे बड़े कार्य का जिम्मा बेतिया रोटरी क्लब टाउन के द्वारा उठाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 1:50 PM IST

बेतिया में बच्चे का निशुल्क इलाज
बेतिया में बच्चे का निशुल्क इलाज

बेतिया: बिहार के बेतिया में दिल में छेद वाले बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब टाउन के द्वारा लिया गया है. 6 माह से लेकर 18 वर्ष तक के युवक-युवतियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. इसके लिए 3 और 4 अक्टूबर को मेगा स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है. जो रांची में डॉ बृजेश पी. कोटाईल एम्स कोची के द्वारा किया जाएगा. बच्चों की मेगा स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर उन्हें केरल ले जाया जाएगा. जहां पर ऑपरेशन होगा.

पढ़ें-एक साल के दौरान बिहार के दिल में छेद वाले 266 मासूमों को मिली नयी जिंदगीः मंगल पांडेय

बेतिया रोटरी क्लब टाउन ने उठाया जिम्मा: रोटरी क्लब टाउन के वाइस प्रेसिडेंट मदन बनित ने बताया है कि दिल में छेद वाले बच्चों का रोटरी क्लब ने निशुल्क इलाज करवाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 3 और 4 अक्टूबर को रांची में मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है. वहीं इस मामले में बेतिया रोटरी क्लब टाउन के सचिन रमेश तोदी ने बताया है कि वैसे लोग जो गरीब हैं और केरल आने-जाने में असक्षम है. उनको वो अपने निजी कोष से आने-जाने का खर्च वहन करेंगे.

"गरीब और असहाय बच्चों का मेगा स्क्रीनिंग किया जाएगा. जिसका पूरा खर्च बेतिया रोटरी क्लब के द्वारा किया जाएगा. मेगा स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए केरल भेजा जाएगा."- मदन बनित, वाइस प्रेसिडेंट, बेतिया रोटरी क्लब टाउन

केरल में होगा निशुल्क ऑपरेशन: बता दें कि काफी गरीब लोग और मध्यमवर्गीय लोग इस बीमारी का इलाज आर्थिक कमी के कारण नहीं करवा पाते हैं. अब इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब ने उठाई है. अभिभावकों से रोटरी क्लब ने आग्रह किया है कि पूर्व के सारे कागजात, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पीला कार्ड लेकर रांची मेगा स्क्रीनिंग कैंप में पहुंच जाएं. वहां से जांच कर डॉक्टरों की टीम वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद हैं उन्हें केरल के अमृत अस्पताल में भेजेगा. वहां निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

"बच्चों का ऑपरेशन निशुल्क होने के साथ ही मेडिसिन भी मुफ्त में दी जाएगी. हालांकि आने जाने का खर्च मरीज के परिजनों को वहन करना पड़ेगा."-सचिन रमेश तोदी, रोटरी क्लब टाउन, बेतिया

बेतिया: बिहार के बेतिया में दिल में छेद वाले बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब टाउन के द्वारा लिया गया है. 6 माह से लेकर 18 वर्ष तक के युवक-युवतियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. इसके लिए 3 और 4 अक्टूबर को मेगा स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है. जो रांची में डॉ बृजेश पी. कोटाईल एम्स कोची के द्वारा किया जाएगा. बच्चों की मेगा स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर उन्हें केरल ले जाया जाएगा. जहां पर ऑपरेशन होगा.

पढ़ें-एक साल के दौरान बिहार के दिल में छेद वाले 266 मासूमों को मिली नयी जिंदगीः मंगल पांडेय

बेतिया रोटरी क्लब टाउन ने उठाया जिम्मा: रोटरी क्लब टाउन के वाइस प्रेसिडेंट मदन बनित ने बताया है कि दिल में छेद वाले बच्चों का रोटरी क्लब ने निशुल्क इलाज करवाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि 3 और 4 अक्टूबर को रांची में मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है. वहीं इस मामले में बेतिया रोटरी क्लब टाउन के सचिन रमेश तोदी ने बताया है कि वैसे लोग जो गरीब हैं और केरल आने-जाने में असक्षम है. उनको वो अपने निजी कोष से आने-जाने का खर्च वहन करेंगे.

"गरीब और असहाय बच्चों का मेगा स्क्रीनिंग किया जाएगा. जिसका पूरा खर्च बेतिया रोटरी क्लब के द्वारा किया जाएगा. मेगा स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए केरल भेजा जाएगा."- मदन बनित, वाइस प्रेसिडेंट, बेतिया रोटरी क्लब टाउन

केरल में होगा निशुल्क ऑपरेशन: बता दें कि काफी गरीब लोग और मध्यमवर्गीय लोग इस बीमारी का इलाज आर्थिक कमी के कारण नहीं करवा पाते हैं. अब इसकी जिम्मेदारी बेतिया रोटरी क्लब ने उठाई है. अभिभावकों से रोटरी क्लब ने आग्रह किया है कि पूर्व के सारे कागजात, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पीला कार्ड लेकर रांची मेगा स्क्रीनिंग कैंप में पहुंच जाएं. वहां से जांच कर डॉक्टरों की टीम वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद हैं उन्हें केरल के अमृत अस्पताल में भेजेगा. वहां निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.

"बच्चों का ऑपरेशन निशुल्क होने के साथ ही मेडिसिन भी मुफ्त में दी जाएगी. हालांकि आने जाने का खर्च मरीज के परिजनों को वहन करना पड़ेगा."-सचिन रमेश तोदी, रोटरी क्लब टाउन, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.