बेतिया: नरकटियागंज के गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरि गांव के लोगों ने मुन्ना आर्य पर ठगी का आरोप लगाया है. मुन्ना आर्य ने दुगुना पैसा का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया है. मुन्ना आर्य खुद को पीएसीएल कंपनी का एजेंट बताकर गांव के करीब 80 लोगों से 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पैसा दुगुना करने का लालच
गांव के लोगों ने अपनी मजदूरी और खेती-गृहस्थी से पैसा बचा कर जमा किया था. ताकि पैसा दुगुना हो जाये. लेकिन इनके सपने पर मुन्ना ने पानी फिरा दिया. मुन्ना ने लोगों को पहले तो पैसे दुगुना-तिगुना करने का लालच देकर खाता खुलवाया. जिसके बाद लोगों ने पैसा मुन्ना को दे दिया.
मारपीट की धमकी
मुन्ना ने पैसे के बदले पीएसीएल लिमिटेड की रसीद भी दी थी. लेकिन जब ग्राहक पैसा निकासी की बात करते, तो मुन्ना पहले टालमटोल करता था. खर्च के नाम पर लोगों से हजारों रुपये की वसूली करता था. धीरे-धीरे कई महीने बीत गए तो, एजेंट मारपीट की धमकी देने लगे.
इंसाफ की गुहार
परेशान ग्रामीणों ने इस मामले में गौनाहा थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं गौनाहा थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि आवदेन मिला है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. अगर एजेंट दोषी पाया जाता है, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.