बेतिया: कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 4 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति है. गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिस वाले अलर्ट दिख रहे हैं लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. नरकटियागंज में गाइडलाइन पालन करवाने को लेकर अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स सड़कों पर उतरी.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
डीसीएलआर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में घूम-घूमकर तय समय के बाद खुली हुई दुकानों को बंद करवाया. इस कड़ी में नरकटियागंज बाजार स्थित 4 दुकानों को नियमों का उल्लंघन करने के कारण सील कर दिया गया. इसके साथ ही अन्य कई दुकानों से करीब 2 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क पहने इधर-उधर घूमने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए, उनका भी चालान काटा.
लगातार की जा रही मॉनिटरिंग
टास्क फोर्स के अधिकारी बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार क्षेत्र में सप्ताह के 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी. इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. हालांकि शुक्रवार को निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 4 दुकानों को सील किया गया है. साथ ही अलग-अलग दुकानों से जुर्माना वसूला गया है.
कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाना उद्देश्य
इसके अलावा बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि दुकानों का बंद करवाने का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रण करना और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाना है. सभी लोग इसमें सहयोग करेंगे तभी इस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है. बता दें कि इस अभियान में अंचलाधिकारी राहुल कुमार और नगर प्रबंधक विनय रंजन के साथ शिकारपुर पुलिस अधिकारी शामिल रहे.