बगहा: पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा हत्याकांड में जांच करने मुजफ्फरपुर से नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया में मोबाइल फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची. यहां टीम घटना से जुड़े साक्ष्य को इकट्ठा कर अपने साथ लेकर रवाना हुई. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 28 फरवरी को होगा पद्मश्री दुलारी देवी का सम्मान समारोह, जल संसाधन मंत्री संजय झा करेंगे सम्मानित
हाई प्रोफाइल मर्डर की जांच
बता दें कि 14 फरवरी को सरेआम गोली मारकर पूर्व जिला पार्षद और ठेकेदार दया वर्मा की हत्या कर वाहन सवार अपराधी फरार हो गए थे. जिसके बाद लगातार राजनीतिक दबाव के चलते घटना हाई प्रोफाइल होने के बाद इसकी पारदर्शी जांच पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. लिहाजा मुजफ्फरपुर लैब में दयानंद वर्मा हत्याकांड से जुड़े सैंपल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
हत्याकांड मामले में अब तक दो अभियुक्त जेल में हैं, जिसमें से एक नामजद आरोपी और घटना के मास्टर माइंड ठेकेदार शकील को पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसी के आधार पर पुलिस ने नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया निवासी इंजीनियर शोहराब हवारी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या के समय आरोपियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था.
ये भी पढ़ें- 6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
एसपी ने कहा- मिले हैं अहम सुराग
इसकी जानकारी देते हुए बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि कांड संख्या 09/21 में मिले अहम सुराग के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान के दृष्टिकोण से एफएसएल की टीम बुलाई गई है. टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य इकट्ठा किया है.