बेतिया: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के समीप से प्लेटफॉर्म एक और दो को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज के विस्तार की योजना फिलहाल बंद पड़ी हुई है. करीब दो माह से प्लेटफॉर्म दो और चार को जोड़ने का यह कार्य बंद है. इस वजह रेल यात्रियों ट्रैक पार कर आना-जाना पड़ रहा है, जो पल-पल खतरे का संकेत देता है.
रेलवे ने उत्तरी दिशा में अवस्थित प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 को इससे जोड़ने की पहल की. निर्माण कार्य भी शुरू हुआ. लेकिन यह कार्य करीब दो माह से ठप पड़ा हुआ है. लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण एफओबी के निर्माण कार्य में देरी हो रही है, जबकि इंजीनियर विभाग के लोगों का कहना है कि फुटओवर ब्रिज के अलावा कई और विकास कार्य फिलहाल राशि के अभाव में बंद है.
निर्माण कार्य पर पड़ा लॉकडाउन का असर
इस संबंध में बताया जाता है कि इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य बीते वर्ष नवंबर में आरंभ हुआ और उसको पूरा करने के लिए इस वर्ष मार्च को लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो समय से पूरा नहीं हो सका. इस बीच कोरोना को लेकर लॉकडाउन भी शुरू हो गया, जिसका असर निर्माण कार्य पर पड़ा. लॉकडाउन के बाद फिर निर्माण कार्य शुरू किया गया. बावजूद इसके अभी भी कार्य बंद होने से एफओबी अधूरा पड़ा हुआ है. अब तक एफओबी के विस्तार कार्य में सिर्फ पिलर ही बन पाए हैं.
क्या कहते हैं डिप्टी चीफ अभियंता उत्कर्ष कुमार
नरकटियागंज के डिप्टी चीफ अभियंता उत्कर्ष कुमार ने बताया कि विभाग से राशि का आवंटन नहीं होने के कारण फुटओवर ब्रिज समेत कई और विकास कार्य फिलहाल रुका हुआ है. राशि आते ही कार्य शुरू हो जाएगा.