बेतिया: पश्चिमी चम्पारण में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है. ताजा मामला जिले के नरकटियागंज शहर का है. यहां के भभटा पंचायत के कुठी टोला गांव में आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए. आग लगने की घटना के पीछे शॉट सर्किट को कारण माना जा रहा है. शुरू में ग्रामीणों ने आग पर खुद से काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो बाद में दमकल की गाड़ियों को फोन किया गया. हालांकि तबतक आग तीन घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी.
इसे भी पढ़ें: दीया से दो घरों में लगी आग, शादी के लिए रखे लाखों का सामान राख
आग में तीन घर जलकर हुए खाक
जानकारी के अनुसार मामला नरकटियागंज के भभटा पंचायत के कुठी टोला गांव के वार्ड संख्या 9 की है. यहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, किन्तु आग का विकराल रूप देखकर इसकी सूचना दमकल को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि अग्निशमन गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही तीन घर जलकर खाक हो चुके थे.
घर में होने वाली थी शादी
आग लगने की इस घटना में मंजूर मियां, साधु मियां और सहाबुल मियां का घर जल गया. घटना में घर में रखे कपडे, अनाज सहित नकदी भी जलकर राख हो गया. आग की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बताया जाता है कि जिस घर में शॉट सर्किट की घटना हुई, वहां तीन रोज बाद शादी का कार्यक्रम होना था. ऐसे में इस आग में शादी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
विधायक प्रतिनिधि ने की है मुआवजे की पहल
इस घटना के बारे में बताते हुए सिकटा विधायक प्रतिनिधी मुख्तार मियां ने बताया कि इस अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गए. आग उस समय लगी जब पूरा परिवार खेत मे फसल काटने गया हुआ था. उन्होंने बताया कि तीन रोज बाद घर में लड़की की शादी है, जिसकी तैयारी चल रही थी. शादी के लिए रखा सारा सामान भी आग में जलकर खाक हो गया है. वहीं विधायक प्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.