बेतिया: नरकटियागंज के हरदिया चौक निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी की मांग की गई. मामले में प्रॉपर्टी डीलर मृत्युंजय मिश्र ने रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें हरदिया निवासी चंद्रमणि राय, प्रमोद शर्मा समेत अन्य को आरोपित किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना के बुद्धा कॉलोनी में टेंट हाउस दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली
"प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष
दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग
आरोप है कि उक्त आरोपित ने लगभग एक महीने पहले उससे दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी भी दी थी. बीते 13 मई को गांव का ही एक युवक सुधाकर मिश्र उसके दरवाजे पर भागते हुए आया और चंद्रमणि राय द्वारा उसके घर के लोगों को मारपीट करने की बात बताई. जान बचाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर वहां पहुंचा तब सभी आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा. उसके बाद भी सभी आरोपित उसके दरवाजे पर आ धमके और हथियार लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसकी सूचना इसने पुलिस को दी. उसने आरोप लगाया है कि सभी आरोपित रंगदारी की रकम नहीं देने की वजह से उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज
वहीं, दूसरी तरफ हरदिया निवासी ज्ञानती देवी ने भी सुधाकर मिश्र और मृत्युंजय मिश्र के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि मटकोर में जाने के दौरान आरोपित सुधाकर मिश्र ने उसे बाइक से ठोकर मार दिया.बोलने पर दूसरे आरोपितों ने उसके बाल पकड़कर गाली-गलौज करते हुए रोड पर ही पटक दिया. इसके बाद मारपीट कर गले से चेन छीनकर फरार हो गया.