बेतिया: जिले के नरकटियागंज में बिहार राज्य किसान सभा और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बैनर तले दर्जनों किसान नेताओं ने पद यात्रा निकाली. यह यात्रा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी की कर्म भूमि भितिहरवा आश्रम से निकाली. जो विभिन्न पंचायतों से होते हुए दूसरे दिन नरकटियागंज के शहिद चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. जहां पर किसानों ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग की.
किसान नेताओं ने निकाली पद यात्रा
वही, गरीबों के हक को लेकर जगह-जगह आवाज को बुलंद किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह रथ आगे चलकर 30 जनवरी गांधी के शहादत दिवस पर बेतिया शहीद पार्क में मानव श्रृंखला में तब्दील किया जाएगा. किसान नेताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ दुष्प्रचार करने और आंदोलन को बदनाम करने की शाजिश रच रही है. गरीबों का सरकार शोषण कर उद्योगपतियों और कॉरपोरेट को बढ़ावा दे रही है.
ये भी पढ़ें- आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP
मानव श्रृंखला का होगा निर्माण
किसान नेता ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि यह पदयात्रा से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह जत्था विभिन्न गांवों में घुमते हुए 30 जनवरी को गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर बेतिया शहीद पार्क में समाप्त होगी. इस दिन कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा.