ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ से 293 पंचायत प्रभावित, कृषि मंत्री ने दिया किसानों को मदद का भरोसा - कृषि मंत्री ने की बैठक

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बैतिया के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए किसानों को सहायता दिलाई जाएगी.

Agriculture Minister held a meeting
कृषि मंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:18 PM IST

बेतिया: बिहार के कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में बाढ़ प्रभावित किसानों को उनकी फसल की क्षति-पूर्ति के लिए सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में 16 जिलों की 70 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंत्री की ओर से संबंधित जिले के जिला कृषि अधिकारी को उनके यहां हुई फसल क्षति की रिपोर्ट डीएम के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है.

कृषि मंत्री ने की बैठक
बेतिया पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए किसानों को सहायता दिलाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि उन्हें तीन जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें दरभंगा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण शामिल है. उन जिलों में बाढ़ का कहर ज्यादा ही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस राशि का इस्तेमाल किसान कोल्ड चेन का निर्माण करने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में अन्य ढांचागत सुविधाओं को विकास कर सकते हैं.

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत हाल ही में किसानों को दो-दो हजार रुपये राशि का भुगतान किया है. इसके तहत सूबे के 72 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जिले में बाढ़ से 293 पंचायतों के किसान प्रभावित हैं. इसके लिए नुकसान हुए फसलों का वास्तविक आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी विजय प्रकाश को दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

बाढ़ से हुई क्षति की ली जानकारी
मंत्री ने कहा कि पशुपालन एंव मत्स्पपालन विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी ली गई है. वहीं, पूर्व मंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी और विधायक मदन मोहन तिवारी ने मझौलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के इलाज के लिए शिविर नहीं लगाने पर जिला पशुपालन अधिकारी पर निशाना साधा. इस पर मंत्री ने जिला पशुपालन अधिकारी को फटकार लगाते हुए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. मौके पर गनौली पंचायत के मुखिया उमाकांत सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

बेतिया: बिहार के कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में बाढ़ प्रभावित किसानों को उनकी फसल की क्षति-पूर्ति के लिए सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में 16 जिलों की 70 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मंत्री की ओर से संबंधित जिले के जिला कृषि अधिकारी को उनके यहां हुई फसल क्षति की रिपोर्ट डीएम के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है.

कृषि मंत्री ने की बैठक
बेतिया पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए किसानों को सहायता दिलाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि उन्हें तीन जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें दरभंगा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण शामिल है. उन जिलों में बाढ़ का कहर ज्यादा ही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस राशि का इस्तेमाल किसान कोल्ड चेन का निर्माण करने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में अन्य ढांचागत सुविधाओं को विकास कर सकते हैं.

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत हाल ही में किसानों को दो-दो हजार रुपये राशि का भुगतान किया है. इसके तहत सूबे के 72 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जिले में बाढ़ से 293 पंचायतों के किसान प्रभावित हैं. इसके लिए नुकसान हुए फसलों का वास्तविक आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी विजय प्रकाश को दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

बाढ़ से हुई क्षति की ली जानकारी
मंत्री ने कहा कि पशुपालन एंव मत्स्पपालन विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी ली गई है. वहीं, पूर्व मंत्री सह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी और विधायक मदन मोहन तिवारी ने मझौलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के इलाज के लिए शिविर नहीं लगाने पर जिला पशुपालन अधिकारी पर निशाना साधा. इस पर मंत्री ने जिला पशुपालन अधिकारी को फटकार लगाते हुए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. मौके पर गनौली पंचायत के मुखिया उमाकांत सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.