पश्चिम चंपारण: बिहार में जाली नोटों का खेल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. बगहा अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक द्वारा जाली नोट का धंधा (fake note in west champaran) करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब इस जाली नोट के जाल में गांव के कई लोग फंस गए. इस घटना की छानबीन करने में पुलिस के होश उड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
बथवरिया थाना के जैनी टोला निवासी शुभ नारायण सिंह के पुत्र पीतांबर सिंह सीएसपी का संचालन करता है. इस सीएसपी सेंटर से दो लोगों ने पैसे की निकासी की थी. जिन्हें सीएसपी संचालक ने नकली नोट दे दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि पिपरा गांव निवासी सोनेलाल महतो की पत्नी बुना देवी ने आवेदन दिया है.
बताते चलें कि उक्त महिला ने आवेदन में बताया है कि 26 मार्च को सीएसपी संचालक पितांबर सिंह के सेंटर से पैसे की निकासी करने गई थी. जहां महिला ने 10 हजार की निकासी की. जैनी टोला निवासी हरिश्चंद्र यादव को 55 सौ रुपये दे दिया. लेकिन अगले दिन हरिश्चंद्र यादव 25 सौ रुपये वापस लेकर आए और कहा कि ये सारे नोट जाली हैं. इसके बाद महिला नोट लेकर सीएसपी संचालक के पास पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद
सीएसपी संचालक ने पच्चीस सौ रुपये रखकर फिर नए करेंसी नोट वापस दे दिया. वही हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि पचपन सौ रुपये में दो हजार रुपये उसने अपने पुत्र को दिया. उसके बेटे ने बताया कि ये सारे नोट नकली हैं. सारे दुकानदारों ने उसे डांटा कि जाली नोट लेकर सामान खरीदने आते हो. बुना देवी बाजार जाकर 4500 रुपये का सामान खरीदी. पुलिस ने दो 500 के नोटों को जब्त किया है, उसके बाद जांच में जुट गई है.
एक अन्य इसी प्रकार के मामले में गांव के निवासी अजीज मियां को सीएसपी संचालक ने 9500 रुपये के नकली नोट थमा दिए. अजीज मियां ने बताया कि जिस नोट को सीएसपी संचालक के द्वारा दिया गया, उसी नोट को लेकर पत्नी का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया. वहां भी नोट को अस्पताल वाले लोगों ने जाली बता दिया. फिर अजीज मियां ने सीएसपी संचालक के पास जाकर हंगामा, किया तो उसे भी सही करेंसी के साथ वापस कर दिया गया.
पुलिस तक जाली नोटों की सूचना दी गई उसके बाद सीएसपी संचालक पीतांबर सिंह फरार हो गया है. हालांकि बाज़ार से 500 के 2 जाली नोट पुलिस ने ज़ब्त कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP