पश्चिम चंपारण (बेतिया) : नरकटियागंज बिजली विभाग लगातार राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रहा है. इस महीने में नरकटियागंज प्रमंडल क्षेत्र में 163 बकायेदार उभोक्ताओ के घरों और दुकानों के बिजली का कनेक्शन काटा गया है. उक्त जानकारी देते हुए सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक करीब 163 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है.
काटे गए कनेक्शन में नरकटियागंज शहर में 52 ग्रामीण क्षेत्र में 25, साठी में 21, मैनताड़ में 20, गौनाहा 20 और सिकटा में कुल 25 उपभोक्ताओं की बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया है. साथ ही बल्थर में बांकेलाल साह जो कि दुकान और किसुन ठाकुर अपने घर मे चोरी से बिजली जला रहा थे. इन दोनों उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा बिजली बिल माफी को लेकर ग्रामीण उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करा रहे है.
यह भी पढ़ें - शिवहर: बिजली के पोल से टकराया कार सवार, वसूला जुर्माना
बकायदारों को चिन्हित कर काटा जाएगा कनेक्शन
इस बावत विद्युत सहायक अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि ये सरासर अफवाह है. ऐसे में लाभुकों को अनुरोध किया गया है कि बिजली बिल जमा करें अन्यथा आपकी बिजली कनेक्शन काट लिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बिजली बिल में त्रुटि होने पर उपभोक्ता कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करे उनके समस्या को जल्द निदान किया जाएगा. सरकार सभी उपभोक्ता को उनके बिजली बिल में अनुदान दे रही है. मार्च तक लगातार राजस्व वसूली की जाएगी. साथ ही बड़े बकायदारों को चिन्हित कर कनेक्शन काटा जाएगा.