ETV Bharat / state

बेतिया: नेपाल से भारत तस्करी कर लाया जा रहा 60 क्विंटल छुहारा, एसएसबी ने किया जब्त - अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500

कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छुहारे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया.

एसएसबी
एसएसबी
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:30 PM IST

बेतिया: जिले में एसएसबी ने साझा ऑपरेशन में 17 लाख की 5 नाव सहित 195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त किया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 17 लाख आंकी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत एसएसबी 21 वीं बटालियन के डी कंपनी रामपुरवा और चकदहवा ने साझा रात्रि गश्ती अभियान चलाया. जिसमे एसएसबी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली.

माल छोड़ तस्कर हुए फरार
गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पर निकले साझा गठित टीम को गंडक नदी के 12 नंबर ठोकर पर हलचल दिखाई दी. एसएसबी के जवान ने पोजिशन सम्भाला लेकिन इसकी भनक तस्करों लग गई और तस्कर नदी के रास्ते ही भागने में कामयाब हो गए.

bettiah
195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त

60 क्विन्टल छुहारा बरामद
घटना स्थल से 5 नाव और 195 बोरे में विदेशी छुहारा बरामद किया गया. कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छुहारे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया. इस साझा ऑपरेशन में कमांडर रामानंद यादव, दीपक पांडेय, भीम सिंह, सहित संजय कुमार राय शामिल रहे.

बेतिया: जिले में एसएसबी ने साझा ऑपरेशन में 17 लाख की 5 नाव सहित 195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त किया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 17 लाख आंकी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत एसएसबी 21 वीं बटालियन के डी कंपनी रामपुरवा और चकदहवा ने साझा रात्रि गश्ती अभियान चलाया. जिसमे एसएसबी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली.

माल छोड़ तस्कर हुए फरार
गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पर निकले साझा गठित टीम को गंडक नदी के 12 नंबर ठोकर पर हलचल दिखाई दी. एसएसबी के जवान ने पोजिशन सम्भाला लेकिन इसकी भनक तस्करों लग गई और तस्कर नदी के रास्ते ही भागने में कामयाब हो गए.

bettiah
195 बोरा छुहारा छापेमारी में जब्त

60 क्विन्टल छुहारा बरामद
घटना स्थल से 5 नाव और 195 बोरे में विदेशी छुहारा बरामद किया गया. कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छुहारे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हजार 500 आंकी गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया. इस साझा ऑपरेशन में कमांडर रामानंद यादव, दीपक पांडेय, भीम सिंह, सहित संजय कुमार राय शामिल रहे.

Intro:एसएसबी ने साझा ऑपरेशन में 17 लाख की 5 नाव सहित 195 बोरा छोहरा छापेमारी में जप्त किया है। जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 17 लाख आंकी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

Body:रात्रि गस्ती के दौरान मिली कामयाबी
वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत एसएसबी 21 वीं बटालियन के डी कंपनी रामपुरवा व चकदहवा ने साझा रात्रि गश्ती अभियान चलाया जिसमे एसएसबी को बड़ी कामयाबी मिली।
भनक लगते ही तस्कर माल छोड़ हुए फरार।
गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पर निकले साझा गठित दल को 5.10 बजे गंडक नदी के 12 नम्बर ठोकर पर हलचल दिखाई दी। एसएसबी के जवान ने पोजिशन सम्भाला लेकिन इसकी भनक तस्करों लग गई, और तस्कर नदी के रास्ते ही भागने में कामयाब हो गए। Conclusion:60 क्विन्टल छोहरा हुआ बरामद।
घटना स्थल से 5 नाव व 195 बोरे में विदेशी छोहरा बरामद किया गया। कमांडर दीपक पांडेय ने बताया कि 95 नाव सहित 195 बोरे में बरामद छोहरे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख 38 हज़ार 500 आंकी गई है। बतातें चलें कि यह अभियान भारी बारिश में अंजाम दिया गया।इस साझा ऑपरेशन में कमांडर रामानंद यादव,दीपक पांडेय,आत्मा राम,भीम सिंह,सहित के बोहरा,सचिन पांडेय,विशाल चन्द्र,विनोद कुमार,संजय कुमार राय,शाकिब अहमद,राजेश बा,रमेश,प्रमोद,विजय,राजवीर,अजित,शामिल रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.