बेतिया: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है. इससे दैनिक मजदूर भुखमरी के हालत में आ गए हैं. इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
आइसोलेशन वार्ड की समीक्षा के क्रम में डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन सभी एचओडी के साथ बैठक कर संतुष्ट हो लें कि अस्पताल में उपलब्ध सारी सुविधाएं शत-प्रतिशत कार्य कर रही हैं या नहीं? अगर अभी भी कोई उपकरण फंक्शन नहीं करता है तो तुरंत ठीक करा लें. डीएम ने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति में भूखा नहीं सोएगा. ऐसी व्यवस्था करनी होगी, इस कार्य में सभी पदाधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा. इस तरह की सूचना आ रही है, तो प्राथमिकता के तौर पर भूखे व्यक्ति को खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी'
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि सभी विदेश या फिर राज्य के बाहर से आए लोगों की प्राॅपर टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग का कार्य अविलंब हो जानी चाहिए. इस कार्य में अब किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच में भेजेने की बात कही. इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों की दोबारा से जांच करने को कहा. अगर कोई संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाए. वहीं, सिविल सर्जन को पीपीई की समुचित व्यवस्था शीघ्र कर लेने का डीएम ने निदेश दिया.