ETV Bharat / state

बेतिया: DM ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों को लेकर दिए दिशा-निर्देश - corona virus

डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, समय पर खाना, पेयजल जैसे जरूरी संसाधनों में किसी भी हाल में कमी नहीं होनी चाहिए. कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

DM Kundan Kumar holds meeting with officials
DM Kundan Kumar holds meeting with officials
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:51 PM IST

बेतियाः डीएम कुंदन कुमार ने देर शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिले के सभी एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की. इस दौरान डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में किये जा रहे कामों की गहन समीक्षा की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से इन क्वारेंटाईन सेंटरों की मॉनिटरिंग करते रहें.

क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले लोगों के लिए हो पुरी सुविधा
कुंदन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, समय पर खाना, पेयजल जैसे जरूरी संसाधनों में किसी भी हाल में कमी नहीं होनी चाहिए. इन सेंटरों में किसी भी व्यक्ति को फर्श पर नहीं सोने दिया जाए. उनके सोने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर सुनिश्चित करायें. कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

विदेशों से आये सभी लोगों का हेल्थ चेक-अप रोजाना जरूरी
डीएम ने कहा कि 15 मार्च के बाद विदेशों से आये सभी लोगों का हेल्थ चेक-अप रोजाना जरूरी है. कोई भी व्यक्ति अगर थोड़ा सा भी संदिग्ध मालूम पड़े तो वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए उन्हें आइसोलेट कर दें. साथ ही कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम की ओर से फिजिकल वेरिफिकेशन और दूसरे कर्मियों से लगातार इनकी मॉनिटरिंग कराते रहें. नेपाल सीमावर्ती और उत्तर प्रदेश सीमावर्ती जिले में बाॅर्डर क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाए.

बेतियाः डीएम कुंदन कुमार ने देर शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिले के सभी एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की. इस दौरान डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में किये जा रहे कामों की गहन समीक्षा की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से इन क्वारेंटाईन सेंटरों की मॉनिटरिंग करते रहें.

क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले लोगों के लिए हो पुरी सुविधा
कुंदन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, समय पर खाना, पेयजल जैसे जरूरी संसाधनों में किसी भी हाल में कमी नहीं होनी चाहिए. इन सेंटरों में किसी भी व्यक्ति को फर्श पर नहीं सोने दिया जाए. उनके सोने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर सुनिश्चित करायें. कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

विदेशों से आये सभी लोगों का हेल्थ चेक-अप रोजाना जरूरी
डीएम ने कहा कि 15 मार्च के बाद विदेशों से आये सभी लोगों का हेल्थ चेक-अप रोजाना जरूरी है. कोई भी व्यक्ति अगर थोड़ा सा भी संदिग्ध मालूम पड़े तो वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए उन्हें आइसोलेट कर दें. साथ ही कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम की ओर से फिजिकल वेरिफिकेशन और दूसरे कर्मियों से लगातार इनकी मॉनिटरिंग कराते रहें. नेपाल सीमावर्ती और उत्तर प्रदेश सीमावर्ती जिले में बाॅर्डर क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.