ETV Bharat / state

बगहा: DM ने गंडक बराज और अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर के चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण - जल संसाधन विभाग

डीएम कुंदन कुमार ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, उन्होंने यहां बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर के चिह्नित भूमि का औचक निरीक्षण भी किया.

बगहा
बगहा
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:14 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने वाल्मीकिनगर में गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में जल संसाधन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने इंडो-नेपाल सीमा पर बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर के लिए चिह्नित जमीन का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर आने के दौरान बगहा के दीनदयाल नगर अंतर्गत गंडक नदी के किनारे किए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया और कई जरूरी निर्देश भी दिए.

bagaha
गंडक बराज नियंत्रण कक्ष, वाल्मीकिनगर

शीघ्र शुरू होगा निर्माण
डीएम कुंदन कुमार ने वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर की 25 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि इससे संबंधित सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशनल सेंटर के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि के बदले जिस विभाग से जमीन ली गई है, उसको दूसरी जगह जमीन दे दी गई है. साथ ही फॉरेस्ट से एफआरए की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अब शीघ्र ही तेज गति से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीएम की संभावित यात्रा
डीएम ने बताया कि मुमकिन है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जल्द ही वाल्मीकिनगर का दौरा कर सकते हैं, क्योंकि नेपाल सरकार की ओर से बांधों और गंडक बराज के मेंटेनेन्स कार्य की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई थी. हालांकि बाद में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद बांध के रखरखाव का कार्य शुरू हो गया है. वहीं, अब अधिकारियों के वाल्मीकिनगर में चहल-पहल को देख यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम यहां आकर गंडक बराज सहित बांध के कार्यों का जायजा लेंगे और इंटरनेशनल कॉन्वेशनल सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे.

पश्चिमी चंपारण: जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने वाल्मीकिनगर में गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में जल संसाधन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने इंडो-नेपाल सीमा पर बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर के लिए चिह्नित जमीन का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर आने के दौरान बगहा के दीनदयाल नगर अंतर्गत गंडक नदी के किनारे किए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया और कई जरूरी निर्देश भी दिए.

bagaha
गंडक बराज नियंत्रण कक्ष, वाल्मीकिनगर

शीघ्र शुरू होगा निर्माण
डीएम कुंदन कुमार ने वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर की 25 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि इससे संबंधित सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशनल सेंटर के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि के बदले जिस विभाग से जमीन ली गई है, उसको दूसरी जगह जमीन दे दी गई है. साथ ही फॉरेस्ट से एफआरए की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अब शीघ्र ही तेज गति से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीएम की संभावित यात्रा
डीएम ने बताया कि मुमकिन है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जल्द ही वाल्मीकिनगर का दौरा कर सकते हैं, क्योंकि नेपाल सरकार की ओर से बांधों और गंडक बराज के मेंटेनेन्स कार्य की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई थी. हालांकि बाद में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद बांध के रखरखाव का कार्य शुरू हो गया है. वहीं, अब अधिकारियों के वाल्मीकिनगर में चहल-पहल को देख यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम यहां आकर गंडक बराज सहित बांध के कार्यों का जायजा लेंगे और इंटरनेशनल कॉन्वेशनल सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.