बेतिया: जिले में बेरोजगार नौजवानोंं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो इसके लिए जिल प्रशासन हर संभव कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में डीएम कुंदन कुमार ने जिले के चनपटिया प्रखंड के गिधा पंचायत में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है.
इस मौके पर डीएम ने कहा कि हरेक प्रखंड से 50 युवाओं को जिला प्रशासन की ओर चयनित किया जा रहा है. जिसे लघु उद्योग लगाने में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा. वहीं, योजनाओं के कार्य शुरू होने से मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा.
स्थानीय पंचायत के मुखिया ने जताई खुशी
इसके अलावे स्थानीय पंचायत के मुखिया ने बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि डीएम ने कई पंचायतों में बने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन किया. मजदूरों को आजीविका के अवसर प्रदान करने, ग्रामीण सार्वजनिक परिसंपत्ति का निर्माण, कामगारों को रुचि और कौशल के अनुरूप रोजगार, स्वरोजगार के कार्य और सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधरोपण, जल संरक्षण और सिंचाई के साथ आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गयी.