बेतिया: कोरोना काल में बच्चों के अधिकतम स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेन्द्र मनी त्रिपाठी ने सम्मानित किया है. इस अवसर पर जिला के कई अधिकारी मौजूद रहे.
अरविंदो सोसाइटी और समग्र शिक्षा अभियान के सामूहिक पहल के तहत जिला शिक्षा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना काल में इनोवेटिव पाठशाला और अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर का प्रयोग करते हुए नवाचारों के माध्यम से विद्यालयों में छात्रों का स्तर बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने समारोह को संबोधित किया.
ये भी पढे़ं: आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP
इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेन्द्र मनी त्रिपाठी, एडीपीसी राजेश रावत और अरविंदो सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर राजन कुमार पांडेय ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में नूरुद्दीन, मो.सलीम, अविनाश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, रितेश कुमार संगीता झा, शालिनी कुमारी, निवेदिता कुमारी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे.