बगहा: बगहा एसडीपीओ कार्यालय के बाहर अचानक दर्जनों थर्ड जेंडर सदस्य पहुंच गए और घंटो आपस में उलझते झगड़ते रहे. दरअसल इनके बीच क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. एक पक्ष का कहना है कि रामनगर के थर्ड जेंडर सदस्य उनके इलाके में पहुंच जाते हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में किन्नरों का हंगामा, कहा- 'जीजा-साली का खेल चल रहा है.. कौन इसको पुलिस बना दिया?'
बगहा किन्नरों का हंगामा: घंटों एसडीपीओ ऑफिस के बाहर किन्नरों का हंगामा होता रहा. रामनगर और बगहा के थर्ड जेंडर सदस्यों के बीच महीनों से क्षेत्राधिकार का विवाद चल रहा था. बगहा के थर्ड जेंडर समूह का आरोप था कि उनके इलाके में रामनगर थर्ड जेंडर के सदस्य आकर वसूली करते हैं. वहीं यूपी किन्नर बोर्ड की सदस्य किरण बाबा ने कहा कि हम बगहा आए हैं. हेमलता पर बहुत अत्याचार हुआ है.
क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद: इस बात की शिकायत बगहा थर्ड जेंडर के सदस्यों ने एसपी से की थी. जिसके बाद एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने मामला एसडीपीओ के सुपुर्द कर दिया. एसडीपीओ ने मामले को सुलझा दिया था लेकिन फिर अचानक यह मामला तूल पकड़ लिया. लिहाजा बगहा थर्ड जेंडर के सदस्य एक बार फिर से पुलिस की मदद चाहते थे.
SDPO कार्यालय ने सुलझाया मामला: ये किन्नर गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड व यूपी बिहार सीमा पर वसूली में एक दूसरे के हस्तक्षेप को लेकर आपस में भिड़ गए. ट्रेनों व बाजारों में बधाई वसूली व नजराना वसूली कारोबार को लेकर यह विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा था. गुरुवार को मामला इतना बिगड़ गया कि यूपी व अन्य प्रदेशों के किन्नर बोर्ड को हस्तक्षेप करना पड़ा. यूपी किन्नर बोर्ड के सदस्यों की मदद से दोनों पक्षों के सभी किन्नरों के बीच का विवाद एसडीपीओ कार्यालय में सुलझाया गया.