बेतिया: बैरिया प्रखंड क्षेत्र के भितहा पंचायत के वार्ड नंबर 14 शाही टोला में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल का पानी टंकी विभाग के लिए चुनौती बन रहा है. इसका फाउंडेशन इस तरीके से किया गया है कि अब वह ध्वस्त होने के कगार पर है. उपर का हिस्सा पुरी तरह जर्जर हो गया है. वह कभी भी गिर सकता है, तो दूसरी तरफ सात निश्चय योजना के तहत बने गली नली एक माह में ही ध्वस्त हो चुका है. जिसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें...पूर्व सांसद विजय सिंह यादव का निधन, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने जताया शोक
क्या कहते हैं ग्रामीण
भितहा पंचायत के वार्ड नंबर 14 शाही टोला में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों कहना है कि वार्ड सदस्य फरीदा खातून द्वारा सरकारी राशी का बंदरबांट कर गली नली का घटिया निर्माण किया गया है. जिससे एक माह में ही गली ध्वस्त होने लगा है. जिससे नाली का पानी निकलकर सड़क पर बह रहा है. जलजमाव के कारण पानी में कीड़े पड़ गए हैं और पानी से बदबू आ रही है. जिससे आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने बदबूदार पानी से संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि वार्ड सदस्य से कई बार शिकायत की गई लेकिन वार्ड सदस्य के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता. टूटे नाली में बच्चों को गिरने का भय हमेशा बना रहता है.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में फटी ऑक्सीजन पाइप, आठ मरीजों की अटकी सांसें
कानूनी कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, इस मामलें में बैरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताया कि जल्द इसकी जांच की जाएगी. जांच उपरांत संबंधित वार्ड सदस्य एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.