पश्चिम चंपारणः चनपटिया में बगीचे एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. लोग उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. पुलिस को शव उठाने नहीं दिया जा रहा था. फिर एसडीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. तब जाकर लोग शांत हुए और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक की पहचान चनपटिया के वार्ड संख्या-6 अंतर्गत भोला टोला निवासी शंकर प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. वह फेरी का काम किया करता था. शव पर जख्म के निशान थे और पेंट का दोनों पॉकेट भी बाहर निकला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि छिनतई के दौरान उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया होगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे
युवक गुरुवार शाम घर से बाहर निकला था. फिर लौटकर वापस नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह शव मिलने की सूचना घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.