बगहा: चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित तिरहुत गंडक नहर के पटरी से पुलिस ने एक नाबालिग युवती का शव बरामद किया है. मृत युवती के गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है. पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: गंगा नदी से 2 अज्ञात शव बरामद, कोरोना संक्रमितों की लाश होने की आशंका
नाबालिग युवती का शव बरामद
बताया जा रहा है कि मृतक के गले पर जख्म का निशान भी है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मृतका की पहचान चौतरवा चौक के जितेन्द्र साह की 16 वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि घटना को कैसे अंजाम दिया गया है. मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता ने गुरुवार को थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. जिसमें अपनी पुत्री के लापता होने की बात कही थी. पुलिस घटना की जांच कर ही रही थी कि तभी शुक्रवार की सुबह मृत अवस्था में नाबागिल के शव को पुलिस ने चौतरवा स्थित तिरहुत गंडक नहर के पटरी से बरामद कर लिया.