पश्चिम चंपारण (बेतिया): छठ घाट से लौटने के बाद बाज़ार में जबरन उधार मछली मांगने का विरोध करने पर मछली विक्रेता को चाकू मारकर ज़ख्मी करने की घटना सामने आई है. मामला पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर वार्ड 7 के गोलाई टोला की है.
उधार मछली नहीं देने पर मारा चाकू
36 घण्टे के लम्बे उपवास के बाद बिहार के सबसे अहम महापर्व छठ का समापन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व संपन्न हुआ. छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद पारण के क्रम में अधिकांश व्रतियों के यहां भोजन में मछली खाने की परंपरा है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह एक मछली विक्रेता को उधार मछली न देना महंगा साबित हो गया. दबंगों ने मछली उधार नहीं देने के कारण मछली विक्रेता को चाकू से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
छठ घाट से लौटने के क्रम में दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि सोनू कुमार बैठा मछली बेच रहा था. इस दौरान कुछ लोग रंगदारी के बदले में मछली मांगने लगे. जिसका विरोध करने पर दबंगों ने धारदार चाकू से सोनून पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया.
जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद जख्मी मछली विक्रेता सोनू बैठा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ सोनू से बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फ़िलहाल आरोपी दबंग की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस सरेबाजार हुए इस चाकूबाजी की घटना पर चुप्पी साधी हुई है.