बेतिया (वाल्मीकिनगर): भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से सटे गंडक बराज त्रिवेणी क्षेत्र में बड़ी भंसार (कस्टम) की सुविधा बहाल की जाएगी. दोनों देशों के ग्रामीण लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इससे भारत और नेपाल के बीच व्यवसायिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और व्यवसाय बढ़ेगा. नेपाली प्रशासन द्वारा नेपाली क्षेत्र में बड़ी भंसार की सुविधा बहाल करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
26 जनवरी से शुरू होगा काम
इस बाबत जानकारी देते हुए त्रिवेणी क्षेत्र गंडक बराज भंसार कार्यालय (कस्टम ऑफिस) के चीफ विकास उपाध्याय ने बताया कि नेपाली प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों के हित में और दोनों देशों के बीच व्यवसायिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भंसार कार्यालय चलाने की अनुमति प्राप्त हो गई है. यह 26 जनवरी से काम शुरू कर देगा.
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव: नेपाली नागरिक SSB से उलझे, सीमा पर आकर की नारेबाजी
अब भारतीय क्षेत्र से इसकी तैयारियां पूरी होने के बाद व्यवसायियों के लिए भंसार सुविधा बहाल कर दी जाएगी. "भारतीय क्षेत्र से भी कस्टम कार्यालय को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरी प्रगति पर है. शीघ्र ही अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और शीघ्र से शीघ्र व्यवसायियों के लिए कस्टम की सुविधा बहाल कर दी जाएगी."- अनुज राज, वाल्मीकिनगर कस्टम सुपरिटेंडेंट
व्यवसायियों में हर्ष का माहौल
भारत और नेपाल में कस्टम सुविधा शुरू होने की तैयारी से इलाके के व्यवसायी खुश हैं. व्यवसायियों ने बताया कि कस्टम सुविधा बहाल होने से दोनों देशों के बीच रोजी-रोजगार के साथ व्यवसाय भी बढ़ेगा. इससे बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी और सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.