पश्चिम चंपारणः वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के आसपास के रिहायशी इलाकों में वनीय जीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बगहा अनुमंडल के चौतरवा गांव में एक मगरमच्छ मिलने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी सूझ-बूझ से मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सूचित किया.
वनकर्मियों को सौंपा
मगरमच्छ निकलने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली उसे देखने के लिए भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद काफी समझदारी से मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर पकड़ा, जिसके बाद लोग उसके साथ खेलते भी नजर आए. सूचना पर पहुंचे वनकर्मी मगरमच्छ को अपने साथ ले गए.
10 हजार से अधिक घड़ियाल
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नहर और नदियों में 10 हजार से अधिक घड़ियाल छोड़े गए हैं. इसी वजह है कि आए दिन घड़ियाल इन रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं.
वनीय जीवों के लिए अधिवास क्षेत्र
वनीय जीवों के रिहायशी इलाकों में चहलकदमी को लेकर वन विभाग एक नई योजना बना रहा है. जिसके तहत अजगर और मगरमच्छ के लिए अलग-अलग अधिवास क्षेत्र वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य में बनाया जाएगा, जिससे ये इन इलाकों में न घुस पाएं.