बगहाः बिहार के बगहा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के पटखौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. बाइक से धक्का लगने के विवाद में पीट पीटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Bagaha News: बर्थडे पार्टी के रंग में पुलिस ने डाला भंग, 4 युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें क्या है मामला
छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान साधु बिन के पुत्र बिनोद बिन के रूप में हुई है. पटखौली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. मृतक के साथ में मौजूद बिजली मिस्त्री के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक से धक्का लगने पर विवादः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों के अनुसार विनोद बिन अपने घर में वायरिंग कराने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाने गया था. बिजली मिस्त्री बुधई बिन और विनोद पैदल आ रहा था. आने के क्रम में नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी मन्नू साह की बाइक से बिजली मिस्त्री को धक्का लग गया. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया.
बीच बचाव में चला डंडाः दोनों में विवाद होता इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. उस वक्त स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया. इसके बाद दोनों वहां से चल दिए. थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि कपड़ा व्यवसायी ने दोनों पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति ने दोनों युवक पर डंडा चला दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गए. विनोद की इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, पुलिस बिजली मिस्त्री के बयान पर छानबीन कर रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बिजली मिस्त्री और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -नीतीश कुमार, थानाध्यक्ष, पटखौली