बेतिया : बिहार के बेतिया में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. उसका शव ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिला है. इसके बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मृतका केमायके वालों ने इसे हत्या बताया है और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा लखौरा गांव निवासी विवेक कुमार चौबे की पत्नी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है.
मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप : घटना कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा लखौरा गांव की है. बताया जाता है कि स्नेहा कुमारी की शादी इसी वर्ष 21 मई को लखौरा गांव निवासी विवेक कुमार चौबे के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग करते थे और इसके लिए लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. इसी कड़ी में बुधवार को मेरी बेटी के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घर छोड़कर सभी फरार हो गए हैं.
संदिग्ध अवस्था में हुई है महिला की मौत : वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कुमारबाग ओपी थाना पुलिस पहुंची. पुलिस के द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. कुमारबाग ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार पांडे ने बताया कि "नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है".
ये भी पढ़ें : बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप