बेतिया: बिहार के बेतिया में दो मोबाइल चोर गिरफ्तार हुए हैं. असल में यह दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला बस स्टैंड से आईटीआई की तरफ जाने वाली सड़क के बीच में एक व्यक्ति से मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे थे, तभी युवक ने पीछे से उनकी बाइक पकड़ ली. जिस वजह से दोनों झपटमार बाइक के साथ नीचे गिर गए. उसके बाद पीछे से आ रही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में युवक को बांधकर पीटा, सिर मुंडवाया और मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया
"मैं रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार दो झपटमार आये और मोबाइल खींचकर भाग रहे थे. हालांकि मैंने किसी तरह बाइक को पीछे से पकड़ लिया, जिस वजह से दोनों रास्ते में ही गिर गए"- पीड़ित
मोबाइल छीनकर भाग रहे थे दोनों: बस स्टैंड से आईटीआई कॉलोनी की तरफ जाने वाली सुनसान सड़क पर बाइक पर सवार दो झपटमार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों उस रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर का मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे थे, तभी युवक ने पीछे से उनकी मोबाइल पकड़ लिया. जिसे वह दोनों बदमाश बाइक के साथ सड़क पर गिर गए.
भीड़ ने चोरों की धुनाई कर दी: जैसे ही चोर नीचे गिरे लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इसी बीच पीछे से आ रही पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने लेकर आ गई. उनके पास से जो बाइक थी, उसे भी जब्त कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक बाइक भी चोरी की है.