बेतिया: मोहर्रम के 1 दिन पहले 28 जुलाई को छावनी चौक पर चाकू से गोदकर शाहिद नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि यह हत्या मोहर्रम के 1 दिन पहले तब हुई थी जब बेतिया पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. पूरा जिला अलर्ट मोड पर था. इस हत्या से पुलिस के फ्लैग मार्च पर सवाल उठने लगे थे.
इसे भी पढ़ेंः Murder in Bettiah..! संदिग्ध अवस्था में मिला किशोर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
"छावनी चौक पर हुए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. एक का नाम इमरान अहमद है. वह कालीबाग ओपी क्षेत्र छावनी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं दूसरे अभियुक्त का नाम मोहम्मद रिजवान है. यह मनुआपुल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में कुल 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. 5 अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- महताब आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर
क्या है मामला: 28 जुलाई को कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के छावनी चौक पर कुछ युवकों ने 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. मोहर्रम को लेकर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया था और पूरा जिला अलर्ट मोड पर था. इसके बावजूद शहर के बीचो बीच युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की थी.
बीच बचाव करने गया थाः शाहिद के परिजनों ने बताया कि वह शेखधुरवा गांव से खरीददारी करने के लिए छावनी चौक आया हुआ था. इसी दौरान मेहंदियाबाड़ी के कुछ युवकों ने उसके गांव के लड़के को पकड़ लिया. शाहिद बीच-बचाव करने गया तभी उन लोगों ने उस लड़के को छोड़कर इस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.