ETV Bharat / state

7 साल पहले सूरत की मैयरा ने बेतिया के रेहान से किया था Love Marriage, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - ETV bharat news

Murder In Bettiah:बेतिया के गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने कब्र खोदकर एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. जिसकी हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर है. महिला सूरत की रहने वाली है. प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने सात साल पहले शादी की थी. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में विवाहिता की हत्या
बेतिया में विवाहिता की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 7:32 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां सात साल पहले प्रेम विवाह करके आई महिला का शव पुलिस ने कब्र से निकलवाया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को गंडक नदी के किनारे कब्र से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ससुरालवालों ने हत्या कर शव को गंडक नदी किनारे दफना दिया था.

बेतिया में विवाहिता की हत्या: श्रीनगर थाना के चौकीदार ने बताया कि मृतका की पहचान जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र सिसवा मंगलपुर निवासी रेहान हुसैन की पत्नी मैयरा खातून के रूप में हुई है. जो सूरत की रहने वाली थी. सूरत में प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी की थी. मैयरा ने सात साल पहले सूरत में प्रेम-प्रसंग में रेहान से शादी कर ली थी. जिससे दो बच्चे भी हैं.

ससुराल वालों ने हत्या कर कब्र में दफनाया: चौकीदार ने बताया कि महिला की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर है. ससुराल वालों पर आरोप है कि उन लोगों ने दो दिन पहले महिला की हत्या करके शव को गंडक नदी किनारे दफन कर दिया था. महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की भनक ग्रामीणों को लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल के सभी घर से फरार थे.

"ससुराल वाले दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गए हैं. शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है और मामले के जांच में जुट गई है." -अमित कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष

बेतिया: बिहार के बेतिया से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां सात साल पहले प्रेम विवाह करके आई महिला का शव पुलिस ने कब्र से निकलवाया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर शव को गंडक नदी के किनारे कब्र से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ससुरालवालों ने हत्या कर शव को गंडक नदी किनारे दफना दिया था.

बेतिया में विवाहिता की हत्या: श्रीनगर थाना के चौकीदार ने बताया कि मृतका की पहचान जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र सिसवा मंगलपुर निवासी रेहान हुसैन की पत्नी मैयरा खातून के रूप में हुई है. जो सूरत की रहने वाली थी. सूरत में प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी की थी. मैयरा ने सात साल पहले सूरत में प्रेम-प्रसंग में रेहान से शादी कर ली थी. जिससे दो बच्चे भी हैं.

ससुराल वालों ने हत्या कर कब्र में दफनाया: चौकीदार ने बताया कि महिला की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर है. ससुराल वालों पर आरोप है कि उन लोगों ने दो दिन पहले महिला की हत्या करके शव को गंडक नदी किनारे दफन कर दिया था. महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की भनक ग्रामीणों को लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल के सभी घर से फरार थे.

"ससुराल वाले दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गए हैं. शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है और मामले के जांच में जुट गई है." -अमित कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Murder In Bettiah: कब्र खोदकर निकाला गया विवाहित बेटी का शव, मां की आप बीती सुन भर आएंगी आंखें

Bettiah News: 4 माह की गर्भवती विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, परिजन का आरोप पर सास और पति गिरफ्तार

Bettiah News: ससुराल में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.