पश्चिमी चंपारण: एक ओर जहां कोरोना कहर बरपा रहा है. वहीं, दूसरी ओर बेतिया के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ नहीं है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह यहां से लगातार एक के बाद एक भीड़ में फुहड़ता परोसने के मामले आ रहे हैं, उससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: MLC संतोष सिंह के बेटे की कोरोना से मौत
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
बताया जा रहा है कि जिले के नरकटियागंज में नाइट कर्फ्यू के बाद भी सैकड़ों लोग इस वीडियो में डीजे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रात के करीब 10 बजे के बाद ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ बिना मास्क के युवकों ने ठुमके लगाए और नोटों की बारिश की. इसने सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
कठघरे में पुलिस प्रशासन
आलम ये है कि यहां लोगों को न तो पुलिस प्रशासन का खौफ है और ना ही वैश्विक महामारी का कोई डर है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बावजूद यहां फूहड़ता और अश्लीलता जारी है. जो हर रोज किसी न किसी शादी समारोह में खुलेआम चौक चौराहों पर देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- NMCH ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी किया निर्देश, कहा- डॉक्टर न लिखें ये दवा
लोगों ने डांसर्स के साथ लगाए ठुमके
शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज वार्ड नंबर 4 नंदपुर शहर के बीचों बीच स्थित है. लेकिन यहां न तो कोई पुलिस टीम है और ना ही रात्रि गश्ती दल कहीं दिख रहा है. इसके चलते लोग न केवल फुहड़ता और अश्लीलता में लीन हैं, बल्कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी, कोविड नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. अब सवाल ये है कि क्या महज दिन के उजाले में वाहनों से चेकिंग कर अधिकारी चालान काटेंगे या रात में भी इनकी कोई जवाबदेही है.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.