ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: PHC प्रभारी पर परिवाद दायर, घूस मांगने का आरोप - पश्चिम चंपारण पीएचसी प्रभारी पर परिवाद दायर

पश्चिम चंपारण में पीएचसी प्रभारी पर परिवाद दायर किया गया है. प्रभारी पर जेनरेटर का बकाया भुगतान कराने के एवज में घूस मांगने का आरोप है.

west champaran
पश्चिम चंपारण न्यूज
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:31 PM IST

पश्चिम चंपारण: चनपटिया प्रखंड के गिद्धा पंचायत निवासी जयप्रकाश यादव ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया है. इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया के चिकित्सा पदाधिकारी विजय श्रीवास्तव पर तीन वर्षों से जेनरेटर का भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया गया है.

जेनरेटर बंद करने का आदेश
दायर परिवाद में जयप्रकाश यादव ने बताया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धा में आउटसोर्सिंग के जरिए जेनरेटर से विद्युत आपूर्ति की गयी. साथ ही समय-समय पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट भी बनाया. कई बार आवेदन देकर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बिना वरीय अधिकारी के अनुमोदन किए जेनरेटर बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया.

west champaran
पश्चिम चंपारण न्यूज

कार्रवाई की मांग
जयप्रकाश यादव ने बताया कि बकाया भुगतान कराने के एवज में मौखिक रूप से कई बार घूस की रकम की भी मांग की गई. उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को परिवाद दायर कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि संवेदक ने अभी तक कार्यालय में बिल पेश नहीं किया है, जिसकी वजह से भुगतान नहीं हुआ है.

पश्चिम चंपारण: चनपटिया प्रखंड के गिद्धा पंचायत निवासी जयप्रकाश यादव ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया है. इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया के चिकित्सा पदाधिकारी विजय श्रीवास्तव पर तीन वर्षों से जेनरेटर का भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया गया है.

जेनरेटर बंद करने का आदेश
दायर परिवाद में जयप्रकाश यादव ने बताया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धा में आउटसोर्सिंग के जरिए जेनरेटर से विद्युत आपूर्ति की गयी. साथ ही समय-समय पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट भी बनाया. कई बार आवेदन देकर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बिना वरीय अधिकारी के अनुमोदन किए जेनरेटर बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया.

west champaran
पश्चिम चंपारण न्यूज

कार्रवाई की मांग
जयप्रकाश यादव ने बताया कि बकाया भुगतान कराने के एवज में मौखिक रूप से कई बार घूस की रकम की भी मांग की गई. उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को परिवाद दायर कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि संवेदक ने अभी तक कार्यालय में बिल पेश नहीं किया है, जिसकी वजह से भुगतान नहीं हुआ है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.