बगहा: सीएम नीतीश कुमार आज जिले के चंपापुर गांव के गोनौली पंचायत जाएंगे. जहां नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज करेंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार सात निश्चय योजनाओं के तहत हुए कार्यों का जायजा भी लेंगे.
सूबे के मुखिया को खुश करने को करने को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासनिक काम जोर शोर से चल रहा है. यहां लगभग सभी विभागों के अधिकारी सात निश्चय योजना के तहत चल रहे काम का लगातार जायजा ले रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यहां को लोगों में काफी खुशी देखने को भी मिल रही है.
आदर्श गांव के तहत विकसित होगा गांव
ग्रामीणों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार के आने से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनके आने को लेकर लगातार गांव में काम हो रहा है. बता दें कि चंपापुर को आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत मॉडल आंगनवाड़ी, सड़कें, नालियां और शौचालय का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इतना ही नहीं गांव में दो जगह पशुपालन शेड भी बनाए गए हैं. जहां बकरी पालन और गौ पालन की व्यवस्था की गई है.
'जलवायु परिवर्तन पर सीएम चिंतित'
वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि भी यहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. पूर्व सांसद और वर्तमान जेडीयू जिलाध्यक्ष कैलाश बैठा भी मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर एकमात्र सीएम हैं, जिनका ध्यान गया है. उन्होंने कहा कि ये हर्ष और गर्व का विषय है. पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यों की शुरुआत चंपारण की धरती से ही करते हैं. बता दें कि ऐसे में बगहा को राजस्व जिला घोषित करने के लिए लोग बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं. जिला मुख्यालय यहां से काफी दूर है, जिसको लेकर ऐसी मांग की जा रही है.