बगहा: हरियाणा के करनाल में जेल की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर बगहा पहुंचा और यहां शहरवासियों ने एक शहीद की तरह उनका सम्मान किया. विधायक और एसपी ने भी माल्यार्पण कर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.
ड्यूटी के दौरान मौत
बगहा के पारस नगर निवासी बीएसएफ जवान शंकर साह की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई. हरियाणा के करनाल में जेल की सुरक्षा में तैनात शंकर साह की तबियत एक सप्ताह से खराब थी. उनका इलाज चंडीगढ़ के कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में चल रहा था.
लोगों की उमड़ी भीड़
इलाज के दौरान मौत होने के बाग पोस्टमार्टम करा कर बीएसएफ जवान पार्थिव शरीर को लेकर सुबह में बगहा पहुंचे. बीएसएफ 177 वीं बटालियन में तैनात शंकर साह के पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहरवासियों ने दिवंगत बीएसएफ जवान का एक शहीद की तरह सम्मान किया और शव के साथ जुलूस निकाला.
विधायक ने दी श्रद्धांजलि
पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने बगहा विधायक आर एस पांडेय और एसपी किरण कुमार जाधव सहित पुलिस के अन्य आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे. सभी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. परिजनों का कहना है कि बीएसएफ जवान शंकर साह को एक बेटा और दो बेटियां हैं. अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई थी.
ब्रेन हैमरेज से मृत्यु
40 वर्षीय शंकर साह पिछले माह बेटी की शादी को लेकर छुट्टी में घर आये थे. उस समय वो हिसार में पदस्थापित थे और हाल ही में करनाल में जेल ड्यूटी में पदस्थापना हुई थी. 14 दिन क्वॉरंटीन रहने के बाद 10 सितंबर को जेल ड्यूटी निभाना शुरू किया था. तभी तबियत बिगड़ गई और ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई.