बेतिया: जिले में केंद्र उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की ओर से जन-जागरण अभियान चलाया गया. इसके तहत बगहा विधायक राघव शरण पांडे की ओर से पम्पलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
बीजेपी चला रही घर-घर जन-जागरण अभियान
बीजेपी कार्यकर्ता सरकार के उपलब्धियों का पम्पलेट लोगों के बीच वितरित कर मोदी सरकार के उपलब्धियों से जनता को अवगत करा रहे हैं. इसके अंतर्गत पम्पलेट में वर्णन किये गए उपलब्धि में धारा 370, राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने, ट्रिपल तलाक बिल सहित दर्जनों उपलब्धियां शामिल हैं.
क्या कहते हैं विधायक राघव शरण पांडे
विधायक राघव शरण पांडेय ने कहा कि देश के असली कोरोना योद्धा पत्रकार ही हैं, जो बहुत बड़ा खतरा अपने कंधे पर ले सभी के उपलब्धियों और समस्याओं को लोगों के बीच जाकर बनाते हैं. इसी वजह से इनका हौसला अफजाई करना समाज और हम सबका दायित्व बनता है. बता दें कि इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए समान्नित किया गया.
'पीएम के प्रति जगा लोगों का विश्वास'
राघव शरण पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रत्येक देश मे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति होते हैं. लेकिन जो कार्य पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. उसकी सराहना पूरे विश्व मे हो रही है. खासकर कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ने में सरकार की तारीफ हर देश मे हुई है. एक वर्षों में पीएम ने जो कार्य किया है. उसको देश की जनता का पूरा समर्थन मिला है और लोगों का प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास जगा है.