बगहा: एनआरसी और सीएए को लेकर देश में हो रहे विरोध और हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में अपना पक्ष रख रही है. बगहा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी की उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस कानून के लेकर लोगों को बरगला कर हिंसा के लिए उकसा रही है. बेजीपी लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है.
विपक्ष पर हिंसा करने का आरोप
रेणु देवी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देशभर में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों को इसके बारे में गलत जानकारी दी जा रही है. लोगों को भ्रमित कर उनसे हिंसा कराई जा रही है. एक खास समुदाय के मन में इस कानून के बारे में डर बिठाया जा रहा है. उन्हें भ्रमित किया जा रहा है कि उनकी नागरिता खत्म कर दी जाएगी. जबकि इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंः 'जेडीयू ने संसद में CAA का क्यों समर्थन किया, सिर्फ नीतीश बता सकते हैं'
'भ्रम फैला रहा विपक्ष'
बगहा विधायक और पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडेय ने कहा कि 2004 में कानून में संशोधन कर एनआरसी का प्रावधान किया गया था. लेकिन इसे सिर्फ असम में लागू किया गया है. देशभर में लागू करने का प्रावधान 2004 से ही है लेकिन अभी तक इसकी कोई रूप रेखा नहीं बनी है. मोदी और शाह ने स्पष्ट किया है कि देश में लागू करने से पहले इसका मापदंड तय किया जाएगा. लेकिन विपक्ष भ्रम फैला रही है कि ये कागज मांगे जाएंगे, वो सवाल पूछे जाएंगे. ऐसा कर विपक्ष लोगों के मन में डर बैठाना चाहता है.