बेतिया: भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने पीएम मोदी की अपील पर पांच अप्रैल को रात 9 बजे दीप, मोमबती व टॉर्च जलाने को कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी देश के लिये आपदा है. हम सभी को एकजुट होकर इससे लड़ना होगा. पांच अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोगों को अपने घर की लाइट बंद कर दीप, मोमबती, टार्च, मोबाईल की रोशनी जलायें.
दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संदेश में पांच अप्रैल को रात 9 बजे स्वेच्छा से 9 मिनट तक बिजली बंद करने और दीया जलाकर, टॉर्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की. ऐसा कर के उन्होंने कोरोना से लड़ रहे लोगों को धन्यवाद देने को कहा.
लोगों से अपील
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. केंद्र और राज्य सरकारें इससे निपटने के लिये लगातार प्रयासरत हैं. इसमें लोगों से भी सहयोग करने की अपील की जा रही है.