ETV Bharat / state

वोट के लिए कुछ भी...! BJP नेता विनय बिहारी के विवादित बोल- '... कोरोना हमनी के ना होई' - बेतिया में चुनावी सभा में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

बेतिया में भाजपा की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लोगों को संबोधित किया और बेतिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी को वोट करने की अपील की. वहीं सभा को संबोधित करते हुए लौरिया विधायक विनय बिहारी ने विवादास्पद बयान भी दिया है.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
मंच पर मौजूद नेता
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:57 PM IST

बेतियाः पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में मतदान होना है. बेतिया विधानसभा सीट पर भाजपा की पूर्व मंत्री रेणु देवी ने भाजपा के सिंबल से नामांकन किया है. रेणु देवी शहर भ्रमण करते बेतिया के रमना मैदान में पहुंची, जहां चुनावी सभा का आयोजन किया था. चुनावी सभा में हैलीकाप्टर से बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहुंचे थे. सभा में भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
रेणु देवी

प्रतिष्ठा दांव पर

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि,"मैं आपलोगों का बेटा हूं, आपलोगों के आशीवार्द से आज हैलीकाप्टर से आपके बीच में आया हूं. आपलोग बेतिया से रेणु देवी को जीता दीजिये, नहीं तो मैं पटना में क्या जवाब दूंगा". बता दें कि बेतिया सीट भाजपा के लिए हॉट सीट बन गई है. ये प्रतिष्ठा की सीट है, क्योंकि पिछली बार कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से छीन लिया था. अबकी बार भाजपा हर हाल में यह सीट जितना चाहती है क्योंकि यह सीट बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के गृह क्षेत्र का है और हमेशा बीजेपी के कब्जें में रहा है. लेकिन 2015 में कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से छीन लिया था.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
संजय जायसवाल के साथ रेणु देवी

नहीं होगा कोरोना

बेतिया रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने विवादास्पद बयान भी दिया है. विधायक ने अपने संबोधन में भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि, धन्य है ये धरती चंपारण, निरहुआ सटल रहे तबो कोरोना नइखे सटत कोरोना हमनी के ना होई. ऐसे ना होई की इंहा सीता जी के शक्तिभूमि ह, वाल्मीकि जी के तपो भूमि ह, बस जाना है वोट करना है कमल का बटन दबाना है. बता दें कि लौरिया विधायक सपरिवार कोरोना पोजेटिव हुए थे. 14 दिन आइसोलेशन में रहे थे. फिर भी कोरोना से लोगों जागरूक करने के बजाय वोट लेने के लिए गलत बयानी कर रहे है.

नियमों को नहीं हो रहा पालन

बेतिया में भाजपा के नामांकन कार्यक्रम से लेकर चुनावी सभा से लेकर पूजा पाठ तक के कार्यक्रम में कोविड 19 का ख्याल नहीं रखा गया है. नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई गई है और तो और मंच से विधायक ने कोरोना को ले विवादास्पद बयान तक दें डाला है. उस मंच से यह बयान दिया गया जिस पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य वरीय भाजपा नेता मौजूद रहे. चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना, मास्क का उपयोग नहीं होना, भारी भीड़ का जुटान होना, महामारी को न्यौता देने के समान है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी अगर भाजपा हैं तो उसे कोरोना को ले सतर्क और लोगों को जागरूक करना होगा और एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
जनता

बेतियाः पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में मतदान होना है. बेतिया विधानसभा सीट पर भाजपा की पूर्व मंत्री रेणु देवी ने भाजपा के सिंबल से नामांकन किया है. रेणु देवी शहर भ्रमण करते बेतिया के रमना मैदान में पहुंची, जहां चुनावी सभा का आयोजन किया था. चुनावी सभा में हैलीकाप्टर से बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पहुंचे थे. सभा में भाजपा के पूर्व सांसद जनक चमार, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
रेणु देवी

प्रतिष्ठा दांव पर

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि,"मैं आपलोगों का बेटा हूं, आपलोगों के आशीवार्द से आज हैलीकाप्टर से आपके बीच में आया हूं. आपलोग बेतिया से रेणु देवी को जीता दीजिये, नहीं तो मैं पटना में क्या जवाब दूंगा". बता दें कि बेतिया सीट भाजपा के लिए हॉट सीट बन गई है. ये प्रतिष्ठा की सीट है, क्योंकि पिछली बार कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से छीन लिया था. अबकी बार भाजपा हर हाल में यह सीट जितना चाहती है क्योंकि यह सीट बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के गृह क्षेत्र का है और हमेशा बीजेपी के कब्जें में रहा है. लेकिन 2015 में कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से छीन लिया था.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
संजय जायसवाल के साथ रेणु देवी

नहीं होगा कोरोना

बेतिया रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने विवादास्पद बयान भी दिया है. विधायक ने अपने संबोधन में भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि, धन्य है ये धरती चंपारण, निरहुआ सटल रहे तबो कोरोना नइखे सटत कोरोना हमनी के ना होई. ऐसे ना होई की इंहा सीता जी के शक्तिभूमि ह, वाल्मीकि जी के तपो भूमि ह, बस जाना है वोट करना है कमल का बटन दबाना है. बता दें कि लौरिया विधायक सपरिवार कोरोना पोजेटिव हुए थे. 14 दिन आइसोलेशन में रहे थे. फिर भी कोरोना से लोगों जागरूक करने के बजाय वोट लेने के लिए गलत बयानी कर रहे है.

नियमों को नहीं हो रहा पालन

बेतिया में भाजपा के नामांकन कार्यक्रम से लेकर चुनावी सभा से लेकर पूजा पाठ तक के कार्यक्रम में कोविड 19 का ख्याल नहीं रखा गया है. नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई गई है और तो और मंच से विधायक ने कोरोना को ले विवादास्पद बयान तक दें डाला है. उस मंच से यह बयान दिया गया जिस पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य वरीय भाजपा नेता मौजूद रहे. चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना, मास्क का उपयोग नहीं होना, भारी भीड़ का जुटान होना, महामारी को न्यौता देने के समान है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी अगर भाजपा हैं तो उसे कोरोना को ले सतर्क और लोगों को जागरूक करना होगा और एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा.

bjp election rally at betia in west champaran, BJP की चुनावी सभा में लौरिया विधायक ने दिया विवादास्पद बयान
जनता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.