ETV Bharat / state

बेतिया: जुड़वा बहनों ने एमबीबीएस इंट्रान्स क्वालीफाई किया, परिजनों में खुशी का माहौल - Father's grocery store

बगहा की दो जुड़वा बहनों ने एक साथ एमबीबीएस इंट्रान्स एग्जाम क्वालीफाई कर आधी आबादी के लिए एक मिसाल पेश किया है. दोनों बहने गया के मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित हुई हैं.

बेतिया
गया मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:11 AM IST

बेतिया: बगहा की दो जुड़वा बहनों ने एक साथ एमबीबीएस इंट्रान्स एग्जाम क्वालीफाई कर आधी आबादी के लिए एक मिसाल पेश किया है. एक साधारण परिवार के सफल बेटियों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

जुड़वा बहनों ने पेश की मिसाल
बगहा के चखनी निवासी दो जुड़वा बहनों ने एमबीबीएस इंट्रान्स एग्जाम क्वालिफाई कर लिया है. बता दें कि चखनी गांव निवासी दिलीप कुमार गुप्ता की दोनों जुड़वा बेटियों ने एक साथ नवोदय स्कूल में पढ़ाई की और अब एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने जा रही हैं. वहीं, उनके पिता दिलीप कुमार गांव में ही जेनरल स्टोर चलाते हैं.

गया मेडिकल कॉलेज में मिला है स्थान
शिखा और श्वेता ने जिला अंतर्गत कुमारबाग़ नवोदय से पढ़ाई करने के बाद कोटा में रहकर एक साल तक मेडिकल इंट्रान्स की तैयारी की. फिर अपने मेहनत के बलबूते दोनो जुड़वा बहनों ने एक साथ एमबीबीएस में नामांकन के लिए एग्जाम दिया. अब उतीर्ण होने के बाद नामांकन के लिए गया के मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित हुई हैं.

बेतिया: बगहा की दो जुड़वा बहनों ने एक साथ एमबीबीएस इंट्रान्स एग्जाम क्वालीफाई कर आधी आबादी के लिए एक मिसाल पेश किया है. एक साधारण परिवार के सफल बेटियों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

जुड़वा बहनों ने पेश की मिसाल
बगहा के चखनी निवासी दो जुड़वा बहनों ने एमबीबीएस इंट्रान्स एग्जाम क्वालिफाई कर लिया है. बता दें कि चखनी गांव निवासी दिलीप कुमार गुप्ता की दोनों जुड़वा बेटियों ने एक साथ नवोदय स्कूल में पढ़ाई की और अब एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करने जा रही हैं. वहीं, उनके पिता दिलीप कुमार गांव में ही जेनरल स्टोर चलाते हैं.

गया मेडिकल कॉलेज में मिला है स्थान
शिखा और श्वेता ने जिला अंतर्गत कुमारबाग़ नवोदय से पढ़ाई करने के बाद कोटा में रहकर एक साल तक मेडिकल इंट्रान्स की तैयारी की. फिर अपने मेहनत के बलबूते दोनो जुड़वा बहनों ने एक साथ एमबीबीएस में नामांकन के लिए एग्जाम दिया. अब उतीर्ण होने के बाद नामांकन के लिए गया के मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.