बेतिया: जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, पश्चिम चंपारण में वही खाकी दागदार हुई है. दरअसल, बेतिया में लूटकांड का भंडाफोड़ (Robbers Busted in Bettiah) के बाद पूछताछ में ये बात सामने आई है कि मोतिहारी पुलिस लाइन के दो पुलिसकर्मी ही अपराधियों का गैंग बनाकर लूट और ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. हालांकि बेतिया पुलिस (Bettiah police) ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त
पुलिस वाला निकला लुटेरा: बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 9 तारीख को मझौलिया के सरिसवा बाजार में एक बड़े व्यवसायी के साथ अपराधियों ने लूट और ठगी को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इस गैंग को दो पुलिसकर्मी चलाते थे, जोकि मोतिहारी पुलिस लाइन में कार्यरत हैं.
दो पुलिसवाले समेत 3 गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों स्कार्पियो गाड़ी से घटना को अंजाम देते थे. एक सिपाही का नाम राकेश कुमार तो दूसरा सिपाही सतेंद्र कुमार सिंह हैं. इनका स्कार्पियो चालक राजा हसन हैं. जानकारी मिलने पर स्पेशल टीम गठित किया गया और मोतिहारी के लिए रवाना किया. मोतिहारी पुलिस लाइन से तीनों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लूट के 3300 रुपए सहित चार मोबाइल और एक स्कार्पियो बरामद हुआ.
"मझौलिया थाने में 9 तारीख को एक केस दर्ज हुआ था. जांच के क्रम में सामने आया कि एक गैंग के द्वारा एक व्यक्ति से जाली नोट का झांसा देकर ठगी किया गया था. उनके द्वारा ये भी बताया गया कि पुलिस के भेष में कुछ लोग आकर अचानक से रेड किए और सारे पैसे लेकर चले गए. अग्रतर अनुसंधान में पाया गया कि दो पुलिसकर्मी इसमें वास्तव में शामिल रहे हैं. दोनों मोतिहारी पुलिस लाइन से गिरफ्तार किए गए हैं, ये लोग वहीं कार्यरत भी थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है"- उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बेतिया
ये भी पढ़ें: Video: बेतिया में बालू लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से अवैध वसूली का खेल, थाने के सामने ले रहे 'खाकी TAX'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP