बगहा: बिहार के बगहा में जंगली भालू का कहर (Bear Attack in Bagaha) देखने को मिला. गन्ने के खेत में छिपे भालू ने अचानक पूनम कुमारी (18 वर्ष) पर हमला कर दिया. उसने युवती का ललाट पूरी तरह से चबा लिया. दर्द से कराहती युवती को गांव वाले रामनगर पीएचसी पहुंचे. डॉक्टर के मुताबिक युवती की आंख और हाथ को भी छति पहुंची है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे GMCH मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें- तालाब में फंसे छह जंगली हाथी, वन विभाग ने चलाया रेस्कयू अभियान
दरअसल, वाल्मिकी टाइगर रिजर्व एरिया से निकलकर भालू ने 18 वर्षीय युवती को गंभीर रूप जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि रामनगर के गोबर्धना वन क्षेत्र स्थित मंचगवा पंचायत के गुडेरानाथ बरवा निवासी रामबली नाथ की पुत्री पुनम कुमारी गन्ना का खेत देखने गईं थीं, उसी दौरान अचानक गन्ने के खेत में छिपे भालू ने अचानक हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.
परिजनों ने बताया कि हो हल्ला करने पर पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों के चिल्लाने पर भालू जंगल की तरफ भाग गया. पीड़िता को इलाज़ के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एश्वर्य चौबे ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया भेज दिया है. घायल की मां रीना देवी और ग्रामीणों ने बताया कि भालू के हमले को लेकर स्थानीय लोग भयभीत हैं.
गांव वालों ने बताया कि बार-बार जंगल से सटे इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी और हमले से जान माल का नुकसान हो रहा है. वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- खेत में मिला इस खतरनाक जानवर का शावक, भाग खड़े हुए मजदूर
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP